Breaking News

गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने समृद्ध त्रिपुरा के लिए भारी संख्या में मतदान की अपील की

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को त्रिपुरा के लोगों से समृद्ध और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य के लिए भारी संख्या में मतदान की अपील की।
त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम चार बजे तक जारी रहेगा।

इसे भी पढ़ें: उत्पादन के आकलन के बाद मार्च में sugar export quota बढ़ाने पर विचार करेगी सरकार

करीब 28 लाख मतदाता इस चुनाव में 259 उम्‍मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।
शाह ने एक ट्वीट में कहा, “त्रिपुरा के भाइयों और बहनों से आग्रह करता हूं कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए मतदान करें कि वहां एक विकासोन्मुखी सरकार बने और शांति व विकास के जिस युग की शुरुआत हुई है, वह जारी रहे।”

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की साजिश नाकाम, आतंकवादी ढेर

उन्होंने कहा, “बाहर निकलकर एक समृद्ध त्रिपुरा के लिए मतदान करें।”
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने भी मतदाताओं से लोकतंत्र के उत्सव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “सुशासन, विकास की यात्रा को जारी रखने के लिए हर एक मत मायने रखता है और वह समृद्ध और भ्रष्टाचार मुक्त त्रिपुरा के लिए निर्णायक साबित होगा।

Loading

Back
Messenger