Breaking News

अमित शाह एवं शिवकुमार ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि समारोह में हिस्सा लेंगे

ईशा योग केंद्र में26 फरवरी को आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे। केंद्र ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।

बयान में कहा गया है कि योग केंद्र के संस्थापक सदगुरु इस अवसर पर एक मुफ्त ध्यान ऐप का अनावरण करेंगे।
इसमें कहा गया है, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 26 फरवरी 2025 को ईशा योग केंद्र में आदियोगी और सदगुरु की उपस्थिति में महाशिव्रात्रि समारोह में शामिल होंगे।’’

बयान में कहा गया है कि पूरी रात चलने वाला यह समारोह बुधवार को शाम छह बजे शुरू होगा और अगली सुबह छह बजे इसका समापन होगा।
इसमें कहा गया है कि कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार विभिन्न राज्यों के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री एवं अन्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Loading

Back
Messenger