केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल ने पूरे राजस्थान को पार्टी का एटीएम बना कर रखा है। उन्होंने जनता से कहा कि आने वाले चुनाव में जब वोट डालें, तो ये मत सोचिएगा कि आप सिर्फ किसी को विधायक बनाने जा रहे हैं। बल्कि आपका एक-वोट वोट नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए है। आपने पांच साल तक कांग्रेस की सरकार देखी है, इन पांच साल में कांग्रेस ने सबसे बड़ा काम भ्रष्टाचार करने का किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने काली-सिंध बांध के नाम पर ढाई सौ करोड़ रुपये का घोटाला किया। राशन में भी एक हजार करोड़ रुपये का घपला किया।
इसे भी पढ़ें: ‘अपनी सुविधा के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त करती है केंद्र’, AAP का BJP पर ताजा हमला
शाह ने साफ तौर पर कहा कि जो गरीबों के राशन तक खा जाता है, वो कभी राजस्थान का भला नहीं कर सकता। इन्होंने पूरे राजस्थान को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बनाकर रखा है, इसलिए ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने कहा कि अपराध, तुष्टिकरण, महिलाओं और दलितों पर अत्याचार के मामले में भी राजस्थान पहले नंबर पर है। भ्रष्टाचार के मामले में भी नंबर वन है। महिलाओं से दुष्कर्म के मामले में भी नंबर वन है। पेपर लीक के मामले में भी नंबर वन है। गहलोत सरकार ने राजस्थान के लोगों का जीना हराम कर दिया है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने पांच साल में पेपर लीक करके राजस्थान के 1 करोड़ 40 लाख युवाओं का जीवन बर्बाद किया है।
भाजपा नेता ने कहा कि गहलोत सरकार ने वोटबैंक की राजनीति के लिए राजस्थान में सभी सीमाएं लांघ दी है। उदयपुर में कन्हैया लाल की दिनदहाड़े हत्या हुई, लेकिन इनके मुंह से एक शब्द तक नहीं निकला। इन्होंने राजस्थान को दंगों का प्रदेश बना दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में वापस आती है तो PFI संगठन को खुली छूट मिल जाएगी। राजस्थान कभी सुरक्षित नहीं रह पाएगा। उन्होंने कहा कि देश आजाद हुआ तब से कांग्रेस, अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे को अटका रही थी, लटका रही थी, भटका रही थी। जब मोदी जी 2019 में दोबारा प्रधानमंत्री बने तो राम मंदिर का भूमि पूजन किया। अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है और 22 जनवरी, 2024 को मोदी जी प्राण प्रतिष्ठा भी करने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें: ‘कश्मीर गाजा नहीं है…’, शेहला रशीद ने पीएम मोदी और अमित शाह की फिर की तारीफ, कहा- यहां की स्थिति अच्छी
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस वालों को शर्म आनी चाहिए, ये कोरोना जैसी महामारी में भी राजनीति करने से बाज नहीं आए। मोदी जी ने न सिर्फ टीका लगवाया, बल्कि गरीब को कोरोना काल से लेकर अब तक मुफ्त अनाज देने का काम किया और अब अगले पांच साल तक 5 किलो अनाज मुफ्त दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं देश भर में घूमता हूं, अनेक सरकारें देखी हैं, लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार जैसी निकम्मी सरकार नहीं देखी। गहलोत सरकार न गरीबों को सुविधा दे पाई, न किसानों के लिए पानी का प्रबंध कर पाई, न महिलाओं को सुरक्षा प्रदान कर पाई और न ही कानून-व्यवस्था को ठीक कर पाई। उन्होंने ककहा कि इन दिनों राहुल बाबा ओबीसी हितों की बात करते हैं, लेकिन राहुल बाबा को अपनी पार्टी का इतिहास मालूम नहीं है। सारे राजनीतिक दलों में पीढ़ियों से ओबीसी विरोधी कोई सरकार है तो वह कांग्रेस की सरकार है। काका कालेलकर की रिपोर्ट को लागू नहीं किया, मंडल कमीशन की रिपोर्ट का राजीव गांधी ने विरोध किया, पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता नहीं दी। मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया।