Breaking News

Bihar के बेतिया में गरजे Amit Shah, जनता को बताया देश में जब एक मजबूत सरकार होती है तो क्या होता है

बिहार के बेतिया में रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन को जमकर खरी खोटी सुनाई। इंडिया गठबंधन के साथ शाह ने लालू यादव को भी लपेटे में लिया। उन्होंने कहा, ‘इंडी गठबंधन झूठ का व्यापार करने वाले लोग हैं। झूठ बोलकर, जनता को गुमराह करके राजनीति में विजय प्राप्त करना चाहते हैं। ये कहते हैं, मोदी जी 400 पार होंगे, तो आरक्षण हटा देंगे। इससे बड़ा कोई झूठ नहीं हो सकता। 10 साल से मोदी जी के पास बहुमत है, लेकिन मोदी जी ने आरक्षण को समाप्त नहीं किया। जब तब संसद में भाजपा का एक भी सांसद है, तब तक SC-ST-OBC के आरक्षण को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता।’
 

इसे भी पढ़ें: मुंगारी में Akhilesh Yadav और Rahul Gandhi की संयुक्त रैली, दोनों नेताओं ने सुर से मिलाए सुर, BJP पर साधा निशाना

अमित शाह ने कहा, ‘लालू यादव कहते हैं कि मुसलमानों को शत प्रतिशत आरक्षण देना चाहिए। लालू जी, किसका आरक्षण काट कर दोगे?… दलितों का, आदिवासियों का या पिछड़ा समाज का आरक्षण काट कर दोगे, स्पष्ट करो।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब देश में एक मजबूत सरकार होती है तो क्या होता है- पहले कश्मीर में पथराव होता था, आज पीओके में पथराव हो रहा है। पहले आजादी के नारे यहां लगते थे, आज पीओके में लगते हैं। पहले यहां हड़तालें होती थीं, आज पाकिस्तान में हड़तालें होती हैं। आज करोड़ों टूरिस्ट कश्मीर जा रहे हैं और पाकिस्तान में रोज आटे का भाव आसमान को छू रहा है। पाकिस्तान के पास खाने को आटा नहीं है और यहां मोदी सरकार हर गरीब को मुफ्त राशन दे रही है।’ लालू यादव से सवाल पूछते हुए शाह ने कहा, ‘मैं आज लालू यादव को पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक सोनिया-मनमोहन की सरकार चली, लालू जी मंत्री थे। कितना रुपया बिहार को दिया?… सिर्फ 2 लाख 80 हजार करोड़… जब​कि मोदी जी ने 10 साल में 14 लाख 80 हजार करोड़ रुपया बिहार को दिया है।’
 

इसे भी पढ़ें: फूलपुर में Akhilesh Yadav और Rahul Gandhi की रैली में उमड़ा जनता का हुजूम, अव्यवस्था के कारण भाषण नहीं दे सके दोनों नेता

पीओके के मुद्दे को उठाते हुए अमित शाह ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। उन्होंने जनता से कहा, ‘PoK हमारा है या नहीं? कांग्रेस पार्टी के नेता मणिशंकर अय्यर और लालू यादव के साथी फारुक अब्दुल्ला कहते हैं पाकिस्तान के पास परमाणु बम है PoK की बात मत करो। हम भाजपा के कार्यकर्ता परमाणु बम से नहीं डरते हैं, यह मोदी की गारंटी है PoK भारत का है और रहेगा और इसे हम लेकर रहेंगे।’

Loading

Back
Messenger