निजी अस्पताल के कर्मचारी ने अस्पताल में फांसी लगाकर आत्महत्या की
जयपुर। जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक निजी अस्पताल में एक कर्मचारी ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। थानाधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि ‘हाउसकीपिंग स्टाफ’ रमन सिंह (19) ने सोमवार रात कथित तौर पर अस्पताल के एक कमरे में फांसी लगा ली। मीणा के अनुसार देर रात तक जब कमरा नहीं खुला तो अन्य कर्मचारियों ने अंदर झांककर देखा और वह फंदे से लटका हुआ मिला।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है तथा रमन के माता-पिता के पंजाब से आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि रमन भरतपुर का रहने वाला था और उसके माता-पिता पंजाब में रहते हैं। उनके अनुसार कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
Post navigation
Posted in: