Breaking News

बिजनौर में बहन के प्रेम विवाह से नाराज युवक ने जीजा की हत्या की

बिजनौर। बिजनौर जिले में चांदपुर थाना क्षेत्र के मीरपुर खादर गांव में अपनी बहन के प्रेम विवाह से नाराज एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मीरपुर खादर गांव में अनुसूचित जाति के ब्रजेश (26) ने करीब एक साल पहले सैनी (पिछड़ी) जाति की दिव्या से शादी की थी, जिसके कारण उनके परिवारों में तनाव था। 
 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं : INLD सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला

एसपी ने बताया कि शुक्रवार की रात दिव्या के भाई लवसीत और उसके दोस्तों ने ब्रजेश की गोली मारकर हत्‍या कर दी। उनके अनुसार इस मामले में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और दिव्या के भाई लवसीत को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Loading

Back
Messenger