Breaking News

‘बुझे हुए दिये से शमा रोशन नहीं की जा सकती’, केजरीवाल के किंगमेकर बनने के दावे पर अनिल विज का तंज

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से अंबाला कैंट विधानसभा सीट के उम्मीदवार अनिल विज ने आगामी हरियाणा चुनावों में ‘किंगमेकर’ होने के उनके हालिया दावे के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की। विज ने इस बात पर जोर दिया कि आप का प्रभाव काफी कम हो गया है। उन्होंने कहा कि आप का दिया हिंदुस्तान में बुझ चुका है। उन्होंने कहा कि इस पार्टी का जन्म अन्ना हजारे के आंदोलन से हुआ था। अन्ना हजारे के आंदोलन में राजनीतिक पार्टी बनाने का जिक्र नहीं था। 
 

इसे भी पढ़ें: Haryana Election 2024: हम तीनों मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, हरियाणा में CM फेस को लेकर सुरजेवाला का बड़ा बयान

केजरीवाल पर अपना हमला जारी रखते हुए विज ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी तब बनाई जब लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट हो रहे थे। और अब, वे भ्रष्टाचार में शामिल हैं। दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को नकार दिया है। ‘आप का दिया बुझ चुका है, बुझे हुए दिए से शमा रोशन नहीं जा सकती। केजरीवाल ने पहले यमुनानगर में एक रोड शो के दौरान दावा किया था कि AAP हरियाणा में अगली सरकार के गठन में निर्णायक भूमिका निभाएगी, उन्होंने सुझाव दिया कि AAP के समर्थन के बिना कोई भी सरकार स्थापित नहीं की जा सकती।
 

इसे भी पढ़ें: BJP की महिला मोर्चा का दावा, हरियाणा में Khattar सरकार के दौरान मजबूत हुई कानून व्यवस्था

केजरीवाल अपने प्रचार के दौरान लगातार कर रहे कि हरियाणा के आपके इस बेटे ने, आपके भाई ने पूरे देश में, पूरी दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन कर दिया। हरियाणा से निकलकर दिल्ली में सरकार बनाई, पंजाब में सरकार बनाई। आप नेता ने कहा कि अब आपको कहना चाहता हूं एक मौका दे दो हरियाणा की भी सेवा करने का, हरियाणा में भी अच्छे स्कूल बना दूंगा, बिजली फ्री कर दूंगा, अच्छे अस्पताल बना दूंगा। उन्होंने कहा कि आप कहोगे कैसे बनाओगे सरकार बन रही है क्या? तो मेरा जवाब है जो भी सरकार बन रही है हमारे बिना नहीं बन रही है। 

Loading

Back
Messenger