Breaking News

अन्ना जी को भी शर्म आ रही होगी कि मेरा चेला इतना बड़ा भ्रष्टाचारी कैसे निकल गया, केजरीवाल पर अमित शाह का तंज

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार तेज होता जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी आज प्रचार की शुरूआत कर दी है। पहले तो उन्होंने पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। इसके बाद अमित शाह राजौरी गार्डन में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने पहुंचे है। शाह ने कहा कि मेरा घरेलू सहायक मेरे पास आया और उसने बताया कि उसे एक फोन आया है जिसमें कहा गया है कि भाजपा के सत्ता में आते ही दिल्ली में चल रही सभी कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी। जब मैंने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल का फोन था, तो उन्हें यकीन हो गया कि यह सब झूठ है। एक के बाद एक झूठ फैला रहे हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: ‘केजरीवाल की इमानदारी, सारे बेईमान पर पड़ेगी भारी’, BJP-Congress पर AAP का पोस्टर वार

शाह ने दावा किया कि मोदी जी ने साफ कहा है कि दिल्ली में कोई भी कल्याणकारी योजना बंद नहीं की जायेगी। हम उन सभी वादों को पूरा करेंगे जिन्हें वे पूरा करने में विफल रहे। उन्होंने कहा कि 10 साल तक केजरीवाल जी (AAP) ने दिल्ली में कुशासन, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण चलाया है। AAP-दा ने पूरी दिल्ली को अव्यवस्थित करके रख दिया है। AAP-दा सरकार ने दिल्ली की जनता से केवल और केवल वादा-खिलाफी की और धोखा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि AAP-दा ने केवल धोखा देने का काम किया है। 
भाजपा नेता ने कहा कि कनेक्टिविटी के नाम पर टूटी सड़कें देने का काम, मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर मेडिकल टेस्ट में घपला करने का काम, बरसात में दिल्ली की सड़कों को झील बनाने का काम किया है और कुछ काम नहीं किया है। केजरीवाल जी ने सुशासन नाम का शब्द ही समाप्त कर दिया है। इन्होंने (AAP-दा) कहा था कि रिहायशी इलाकों से शराब की दुकान बंद कर देंगे, बंद हुई है क्या?उल्टे गुरुद्वारे, मंदिरों और स्कूलों के आसपास शराब की दुकान खोलने का काम किया और हजारों करोड़ रुपए का घपला घोटाले करने का काम किया। इन्होंने (AAP-दा) वादा किया था कि मैं यमुना में डुबकी लगाऊंगा, यमुना को शुद्ध कर दूंगा, लेकिन यमुना जी के लिए कुछ काम किया क्या, कुछ नहीं किया। मैं आज कह कर जाता हूं कि साबरमती रिवर फ्रंट की तरह यमुना में भी रिवर फ्रंट बनाने का काम पूरा कर देंगे।
 

इसे भी पढ़ें: Delhi Election Issues: पूर्वांचल के वोटरों का दिल्ली में सरकार बनाने में होता है अहम रोल, जानिए क्या हैं उनके मुद्दे

आप पर अपना हमला जारी रखते हुए शाह ने कहा कि इन्होंने (AAP-दा) नल से स्वच्छ जल देने का वादा किया था, लेकिन शुद्ध पेयजल देने का कुछ काम किया क्या, कुछ नहीं किया। इसलिए मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहूंगा कि इस AAP-दा का अब हिसाब-किताब कर दो और AAP-दा को उखाड़ फेंको। इन्होंने वादा किया था कि वो दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे, लेकिन आज अन्ना जी को भी शर्म आ रही होगी कि मेरा चेला इतना बड़ा भ्रष्टाचारी कैसे निकल गया, जिसने हजारों करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया।

Loading

Back
Messenger