Breaking News

अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए जम्मू से तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना

दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 1,100 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था रविवार तड़के जम्मू के एक आधार शिविर से रवाना हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि 40 वाहनों में सवार 1,112 तीर्थयात्रियों का 38वां जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच तड़के तीन बजकर 25 मिनट पर भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ।

अधिकारियों के मुताबिक, 29 जून से शुरू हुई वार्षिक अमरनाथ यात्रा के तहत अब तक 4.85 लाख से अधिक तीर्थयात्री 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं, जबकि पिछले साल 4.5 लाख श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा की थी।

अनंतनाग जिले के पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले के 14 किलोमीटर लंबे कठिन बालटाल मार्ग से संचालिक वार्षिक अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी।

Loading

Back
Messenger