भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 92 उम्मीदवारों की सूची जारी किया। सिंधिया परिवार से पूर्व राज्यसभा सांसद माया सिंह ग्वालियर पूर्व से चुनाव लड़ेंगी। शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया की जगह देवेंद्र कुमार जैन को टिकट दिया गया है। यशोधरा राजे चुनाव लड़ने से इनकार कर चुकी है। वहीं, इंदौर-3 सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट कट गया है। उनकी जगह राकेश गोलू शुक्ल को मैदान में उतारा गया है। आकाश विजयवर्गीय का टिकट कटना निश्चित लग रहा था, क्योंकि कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी पहले ही चुनाव में उतार चुकी है।
इसे भी पढ़ें: Kamal Nath के बयान पर Akhilesh Yadav ने किया पलटवार, रामगोपाल ने कहा- ये छुटवइये नेता हैं
मध्य प्रदेश में 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 17 नवंबर को होना है, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। 2018 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने 114 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को 109 सीटें मिली थीं। हालांकि, बाद में केंद्रीय मंत्री बने ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कई विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस सरकार गिर गई। मार्च 2020 में भाजपा सत्ता में लौट आई और शिवराज सिंह चौहान नए कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री बने। विधानसभा में बीजेपी की मौजूदा ताकत 127 है।
BJP releases a list of 92 candidates for the Madhya Pradesh elections pic.twitter.com/7Zp2raGBPU