Breaking News

अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से की अपील, कहा- आपको पुलिस, सुप्रीम कोर्ट, खेल विभाग, किसी पर तो भरोसा करना पड़ेगा

मुंबई में पहलवानों के विरोध पर केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पुलिस की जांच चल रही है। हम भी चाहते हैं कि न्याय मिले। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि निष्पक्ष जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा हम एफआईआर दर्ज करेंगे और ये भी दर्ज हो गया। जो-जो हमारे रेसलर्स ने कहा हमने उनकी बातें सुनी और उस पर कार्रवाई हुई। अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब पुलिस जांच कर रही है तो इस प्रक्रिया को पूरे होने देना चाहिए की नहीं। कानून भी यही कहता है कि जांच हो और चार्जशीट फाइल हो। उसके बाद आगे की कार्यवाही हो। जो कानून कहता है उसके अनुसार हम कार्यवाही कर रहे हैं। आपको पुलिस, सुप्रीम कोर्ट, खेल विभाग, किसी पर तो भरोसा करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: ‘अपने बयान बदल रहे पहलवान’, फिर बोले बृजभूषण सिंह- आरोप साबित हुआ तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा

अनुराग ठाकुर ने कहा कि जनवरी महीने में इन्होंने बात उठाई। अगले दिन मैं उनसे मिला। उनकी मांग कमेटी गठित करने की थी। उन्होंने एक और मेंबर एड करने के लिए कहा हमने वो भी कर दिया। कमेटी ने 14 मीटिंग कर ली और खिलाड़ियों की पूरी बाते सुनी। अपनी रिपोर्ट देने के बाद डिपार्टमेंट ने उनका अध्ययन किया तो हमने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को कहा कि आप एक कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर बनाए। जिससे रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की डे टू डे एक्टिविटी वो करे और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की डे टू डे एक्टिविटी हमने बंद कर दी। अब रेसलिंग फेडरेशन का कोई भी पदाधिकारी अपने पद पर रहकर काम नहीं कर रहा। 

इसे भी पढ़ें: देश के लोग सरकार को अंग्रेजों की तरह भगा देंगे, महावीर फोगाट ने पहलवानों के मुद्दे पर पर केंद्र को चेताया

कॉमनवेल्थ गेम्स में 61 मैडल जिसमें 22 गोल़्ड शामिल है। अभी भी महिला विश्व कप बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चार गोल्ड मेडल भारत की महिलाओं ने जीते हैं। सरकार ने लगातार खिलाड़ियों के लिए बजट भी बढ़ाया और सुविधाएं भी बढ़ाई। प्रक्षिक्षण भी बढ़ाया। कांग्रेस के समय मात्रा 400-500 करोड़ के प्रोजेक्ट चल रहे थे। आज 2700 करोड़ से ज्यादा के नए इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहे हैं। एक हजार खेलो इंडिया सेंटर बन रहे हैं। 23 सेंटर नेशनल ऑफ एक्सिलेंस हमने बनाकर दिए। कई सारे ट्रेंनिग सेंटर चल रहे हैं। बजट भी 874 करोड़ से बढ़ाकर 2782 करोड़ कर दिया है। खिलाड़ियों को जितना मान सम्मान मोदी जी की सरकार ने दिया वो शायद उतना पहले कभी ना मिला हो। 

Loading

Back
Messenger