Breaking News

‘भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे कुछ दल जब एकत्रित होते हैं तो…’, विपक्षी एकता पर अनुराग ठाकुर का तंज

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी एकता को लेकर जबरदस्त तरीके से तंज कसा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर जब कुछ दल फंसते हैं तो इकट्ठा होने की कोशिश करते हैं। अपने बयान में अनुराग ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे कुछ दल जब एकत्रित होते हैं तो महाठगबंधन बनता है। उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 में भी यही ठगबंधन बना था लेकिन कुछ नहीं हो पाया क्योंकि जनता जानती है कि विपक्षी दल भ्रष्टाचार में डूबे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इनका मुकाबला नरेंद्र मोदी से है, जिनकी 22 साल की CM से PM तक की राजनीति ईमानदार और साफ रही है। 
 

इसे भी पढ़ें: Nitish Kumar खुद तो 2004 के बाद से कोई चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं दिखा सके लेकिन राहुल गांधी को 2024 के सपने दिखा रहे हैं

अनुराग ठाकुर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में विपक्षी एकता की कवायद शुरू की है। उन्होंने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद बकायदा संवाददाताओं को संबोधित किया गया। तीनों नेताओं ने विपक्षी एकता को मजबूत करने की बात कही। साथ ही साथ कहा कि जो लोग हमारे साथ आना चाहते हैं, उनका स्वागत है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमने यहां ऐतिहासिक बैठक की है। आज बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई है। हमने तय किया कि सभी पार्टियों को एक जुट कर और एक होकर आगे के चुनाव लड़ेंगे। हम सभी उसी रास्ते पर आगे चलेंगे। 
 

इसे भी पढ़ें: नीतीश से मुलाकात के बाद बोले राहुल, विपक्ष को एकजुट कर लड़ाई लड़ेंगे, PM Face पर बिहार के सीएम ने कही ये बात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अभी बात हो गई है। हमने काफी देर चर्चा की है…अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एक जुट करने का प्रयास करना है। हम आगे एक साथ काम करेंगे ये तय हो गया है। वहीं, राहुल ने कहा कि विपक्ष को एक करने में एक बेहद ऐतिहासिक कदम लिया गया है, यह एक प्रक्रिया है। विपक्ष का देश के लिए जो विजन है हम उसे विकसित करेंगे। जितनी भी विपक्षी पार्टी हमारे साथ चलेंगी हम उन्हें साथ लेकर चलेंगे और लोकतंत्र और देश पर जो आक्रमण हो रहा है हम उसके ख़िलाफ एक साथ खड़े होंगे और लड़ेंगे। 

Loading

Back
Messenger