इजरायली सेना और हम आज के बीच इन दोनों संघर्ष बेहद तेज हो गया है। इजरायल के लोगों पर हिंसा और हमले को लेकर लगातार कई तरह की खबरें आ रही है। गाजा पट्टी में सत्तारूढ़ हमास आतंकवादी संगठन और इजरायल के बीच लड़ाई जारी है जिसमें दोनों पक्षों के सैकड़ों लोगों की मौत हुई है। इजरायली सेवा के मुताबिक गाजा पट्टी पर शासन कर रहे हैं हम आज के आतंकवादियों ने शनिवार सुबह इजराइल पर 300 से अधिक रॉकेट दागे।
इजराइल की सड़कों पर लगातार गोलियां बरसाते हुए हमास के लड़ाके नजर आ रहे है। इजराइल ने भी हमास के लड़ाकों को जवाबी कार्रवाई की है। हमास के कई ठिकानों पर हमले हुए है। दोनों पक्षकों के बीच जारी युद्ध को लेकर देश भर के कई नेताओं के बयान सामने आए है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने हमास पर हुए हमलों को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबरों से मैं स्तब्ध हूं। निर्दोष, पीड़ितों और उनके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं है। कठिन समय में हम इजराइल के साथ मजबूती के साथ खड़े है।
भारत के विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा हमला हमले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया है कि वो इस आतंकी हमले से हैरान है। कठिन समय में भारत इजराइल के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है। भारतीय दूतावास भी इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर चुका है। इस मामले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आतंकवादी हमले कि जितनी निंदा की जाए कम है। भारत इजराइल के साथ खड़ा है। आम नागरिकों पर हमला होना दुखद है।
कांग्रेस ने दिया ये बयान
कांग्रेस ने इजराइल के लोगों पर हमले की निंदा करते हुए रविवार को कहा कि किसी भी तरह की हिंसा कभी कोई समाधान नहीं प्रदान करती तथा इस पर रोक लगनी चाहिए। गाजापट्टी में सत्तारूढ़ हमास आतंकवादी संगठन तथा इजराइल के बीच लड़ाई छिड़ गयी है जिसमें दोनों पक्षों के सैंकड़ों लोग मारे गये हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी का हमेशा यह मानना रहा है कि फलस्तीन के लोगों की वैध आकांक्षाएं वार्ता के माध्यम से अवश्य ही पूरी की जानी चाहिए, वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी इजराइली चिंताओं का भी समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इजराइल के लोगों पर नृशंस हमले की निंदा करती है।’’
बता दें कि हमास के लड़ाके भूमि, समुद्र और वायुमार्ग से ग्लाइडर की मदद से दक्षिणी इजराइल में दाखिल हो गये तथा उन्होंने सीमा के समीप कई इजराइली सैनिकों को बंधक बना लिया। खबरों के अनुसार इजराइल में सैनिकों समेत कम से कम 350 लोग मारे गये हैं तथा 1900 से अधिक लोग घायल हुए हैं। गाजा पट्टी में इजराइल के जवाबी हमले में करीब 300 लोगों की जान चली गयी तथा 1500 लोग घायल हुए हैं।