जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अगुवाई में सेना, पुलिस और नागरिक प्रशासन ने अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सिपाही प्रदीप सिंह को श्रद्धांजलि दी। सात दिनों तक चली यह मुठभेड़ मंगलवार को खत्म हुई।
उपराज्यपाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘अनंतनाग में आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान शहीद हुए वीर सिपाही प्रदीप सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।’’
सिंह का शव सोमवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के गडोले वनक्षेत्र से बरामद किया गया था।
उपराज्यपाल ने यहां बादामीबाग छावनी में चिनार कोर के मुख्यालय में शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि देने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, श्रीनगर स्थित चिनारकोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल और चिनार कोर के कमांडर ने 19 आर आर बटालियन के वीर सिपाही प्रदीप सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ आज बीबी कैंट में पुष्पचक्र अर्पित किया। ऑपरेशन गरोल के दौरान आतंकवादियों को लोहा लेते हुए सिपाही प्रदीप सिंह वीरगति को प्राप्त हुए थे।’’
सेना ने कहा, ‘‘ शहीद के पार्थिव शरीर का उनके गृहनगर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
दुख की इस घड़ी में सेना इस शोकसंतप्त परिवार के साथ खड़ी है तथा उनकी गरिमा, सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।’’
सोमवार को वनक्षेत्र से दो शव मिले थे जिनमें एक की पहचान प्रदीप सिंह के रूप में की गयी थी।वह मुठभेड़ के पहले ही दिन लापता हो गये थे। दूसरे शव कीशिनाख्त का प्रयास किया जा रह है।
आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ बीते बुधवार को शुरू हुई थी।