Breaking News

Lok Sabha Election 2024 । हरियाणा के Kurukshetra से Arvind Kejriwal और Bhagwant Mann ने शुरू किया प्रचार अभियान, उम्मीदवार के लिए मांगे वोट

आम आदमी पार्टी ने रविवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से अपना लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया। इस मौके पर पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मिलकर भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया। भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, ”पिछले 10 सालों से आप BJP के 10 सांसद जीता कर भेज रहे हो। इन सांसदों ने आपके लिये एक भी काम नहीं किया है। ये आपके सांसद नहीं, ये BJP के ग़ुलाम हैं।”
जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ”BJP के 10 सांसद तालियाँ बजा रहे थे, जब हरियाणा कि महिला पहलवानों के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी, लाठियों से पीटा जा रहा था। किसानों पर ऊपर से गोले बरसाए जा रहे थे। युवाओं को मरने के लिए युद्धग्रस्त देशों में भेज रहे थे। इस बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं, अपने सांसद बनाने के लिए वोट करना जो आपके काम आ सकें।’
 

इसे भी पढ़ें: Chunav Yatra Day 3: Varanasi के अस्सी घाट पर हमने Modi-Yogi के कामकाज पर जानी महिलाओं की प्रतिक्रिया

कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार सुशील गुप्ता के लिए वोट मांगते हुए केजरीवाल ने कहा, ”प्रधानमंत्री बनाने के चक्कर में मत पड़ना। सुनील गुप्ता को सांसद बनाना जो व्यापारियों और किसानों की आवाज़ तो उठाएगा। जो आपके सुख-दुख में काम आएगा। सुशील गुप्ता आपके अपने आदमी हैं, बीजेपी के ग़ुलाम नहीं हैं।”
 
उन्होंने कहा, ”BJP खुलकर कह रही है कि उनकी 370 Seat आ रही हैं, उन्हें आपके वोट नहीं चाहिए। हमें आपके वोट चाहिए, मैं दिल्ली से आपके पैर छूकर, आशीर्वाद लेकर वोट माँगने आया हूँ। सुशील गुप्ता घर-घर जाकर आपसे वोट माँग रहे हैं तो आप हमें ही वोट देना।” भगवंत मान ने कहा, ”कुरुक्षेत्र से आप अपनी लोकसभा चुनाव प्रचार मुहिम की ऑफिसियल शुरुआत करने आई है। आप सब इतिहास का हिस्सा बनेंगे। हरियाणा को बदलने की शुरुआत कब और कैसे हुई, जब यह परीक्षाओं में पूछा जाएगा, तो आज का दिन और आपका नाम आएगा।”
 

इसे भी पढ़ें: पिछली सरकारों ने आजमगढ़ को अपराध, माफिया गतिविधियों का गढ़ बना दिया था… Yogi Adityanath ने विपक्ष को सुनाई खरी-खोटी

भगवंत मान ने कहा, ”कुरुक्षेत्र से आप अपनी लोकसभा चुनाव प्रचार मुहिम की ऑफिसियल शुरुआत करने आई है। आप सब इतिहास का हिस्सा बनेंगे। हरियाणा को बदलने की शुरुआत कब और कैसे हुई, जब यह परीक्षाओं में पूछा जाएगा, तो आज का दिन और आपका नाम आएगा।”

Loading

Back
Messenger