दिल्ली में बजट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। केंद्र सरकार ने कुछ स्पष्टीकरण मांगा तो आम आदमी पार्टी की सरकार बौखला गयी और मुख्यमंत्री से लेकर सरकार के मंत्री तक केंद्र सरकार पर हमलावर हो गये। जबकि जो सवाल पूछे गये थे वह कानून के दायरे में रह कर पूछे गये। बहरहाल, उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के बजट को स्वीकृति दे दी है और आम आदमी पार्टी की सरकार को यह सूचना दे दी गयी है। अब बुधवार को दिल्ली का बजट पेश होगा लेकिन उससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आज विधानसभा में खुलकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बजट विवाद पर विधानसभा में कहा कि उपराज्यपाल मंत्रिपरिषद् की सलाह मानने के लिए बाध्य हैं। केजरीवाल ने कहा कि वे मुझे झुकाना चाहते हैं, यह उनका अहंकार है। उन्होंने कहा कि ऊपर से नीचे तक वह अज्ञानी लोग हैं। उनके यह कहते ही भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने अज्ञानी और अनपढ़ कहने के दौरान किसी का नाम नहीं लिया तो हंगामा क्यों?
इसे भी पढ़ें: Delhi Budget: विधानसभा में बोले केजरीवाल, केंद्र ने पहली बार तोड़ी परंपरा, हम काम करने आएं हैं, लड़ने नहीं
हम आपको याद दिला दें कि हाल ही में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनपढ़ कहते हुए उन पर हमले शुरू किये हैं। विधानसभा में हालांकि उन्होंने प्रधानमंत्री का नाम तो नहीं लिया लेकिन हाल ही में कर्नाटक और छत्तीसगढ़ की जनसभाओं में केजरीवाल ने कहा था कि देश को अनपढ़ प्रधानमंत्री नहीं चाहिए। विधानसभा में केंद्र पर तंज करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हम काम करना चाहते हैं, हम लड़ना-झगड़ना नहीं चाहते, झगड़े से किसी का भला नहीं होता, अगर टकराव नहीं होते, तो दिल्ली में 10 गुणा अधिक प्रगति हुई होती।