Breaking News

Delhi Government Scheme: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के किरायेदारों को दिया खास तोहफा, इस योजना का किया ऐलान

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं पूरी राजधानी चुनावी गर्मी में डूबी है। वहीं दिल्ली की जनता भी चुनाव में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। सभी पार्टियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने-अपने पिटारे खोल दिए हैं। वहीं दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पहले से राज्य में कई फ्री योजनाएं चला रही हैं। दिल्ली की मौजूदा सरकार राज्य में फ्री बिजली-पानी और बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर आदि की सुविधाएं दे रही है। ऐसे में अब इस चुनावी दौर में आप के मुखिया और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों के लिए शानदार योजना की घोषणा की है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में किराए पर रहने वाले लोगों को फ्री बिजली-पानी देने का वादा किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली के लोगों को पहले से मुफ्त बिजली और पानी दे रहे हैं। लेकिन दुख इस बात का है कि किरायेदारों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिलता है। हालांकि किरायेदारों को भी फ्री बिजली और पानी का लाभ मिलना चाहिए। ऐसे में वह ये ऐलान करना चाहता हूं वह ऐसी योजना लेकर आएंगे, जिससे किरायेदारों को भी फ्री बिजली और पानी का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Delhi Government Scheme: दिल्ली सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए शुरू की नई योजना, हर महीने मिलेगी 5 हजार की पेंशन

अरविंद केजरीवाद ने दिल्ली में रहने वाले लाखों गरीबों और मजदूरों को लाभान्वित करने के लिए कहा है। इसके अलावा पूर्व सीएम केजरीवाल ने लाखों पूर्वांचलियों को भी दिल्ली सरकार की योजना का लाभ देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के अधिकतर लोग दिल्ली में किराए पर रहते हैं, जो गरीबी में जीवन जी रहे हैं। ऐसे में वह भी दिल्ली सरकार की योजनाओं और मुफ्त बिजली व पानी के हकदार हैं।
केजरीवाल ने किया वादा
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवार ने कहा, वह जहां भी जाते हैं उनको किराए पर रहने वाले लोग मिलते हैं। उन लोगों का कहना है कि उनको अच्छे स्कूल और हॉस्पिटल की सुविधा तो मिली है, लेकिन वह फ्री बिजली और पानी की योजनाओं से वंचित हैं। इस मुद्दे के समाधान का आश्वासन देते हुए पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो वह यह सुनिश्चित करेंगे कि किराएदारों को भी फ्री बिजली और पानी का लाभ मिल सके।

Loading

Back
Messenger