Breaking News

प्रियंका की लड़की हूं लड़ सकती हूं का क्या हुआ? यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी पर असम की महिला अध्यक्ष ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) की असम इकाई की प्रमुख अंगकिता दत्ता ने अपने सहयोगी और आईवाईसी प्रमुख श्रीनिवास बीवी पर सेक्सिज्म और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया। अंगकिता असम में तरुण गोगोई की सरकार में पूर्व मंत्री पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख अंजन दत्ता की बेटी हैं। सिलसिलेवार ट्वीट्स में दत्ता ने प्रियंका गांधी और उनके भाई राहुल गांधी पर उनकी शिकायतों के बावजूद श्रीनिवास के खिलाफ कोई कार्रवाई करने में विफल रहने पर जमकर निशाना साधा है। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka में बोले नड्डा, कांग्रेस ने समाज को सिर्फ और सिर्फ बांटा, हम विविधता में एकता में विश्वास करते हैं

उन्होंने कहा कि उनकी शिकायतों के बावजूद श्रीनिवास के खिलाफ कोई जांच समिति गठित नहीं की गई है। IYC के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने मुझे लगातार परेशान किया। उन्होंने कहा कि मेरे संस्कार और शिक्षा मुझे अब इसकी इजाजत नहीं देते। कई बार सामने लाने के बावजूद नेतृत्व ने अनसुना कर दिया। मैं उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रतीक्षा में महीनों तक चुप रहा, फिर भी किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। श्रीनिवास बीवी अपने पीआर की आड़ में तरह-तरह के गलत कामों से बच रहा है।

इसे भी पढ़ें: पिता मुकुल रॉय की गुमशुदगी की रिपोर्ट क्यों दर्ज कराई? बेटे सुभ्रांशु ने दिया यह जवाब

कांग्रेस नेत्री ने सवाल उठाते हुए पूछा कि एक सेक्सिस्ट और अराजकवादी कैसे युवा कांग्रेस का नेतृत्व कर सकते हैं, हर बार एक महिला को प्रताड़ित और नीचा दिखा सकते हैं? प्रियंका गांधी के ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का क्या हुआ?  

Loading

Back
Messenger