दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आप विधायक आतिशी ने शनिवार को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर आप विधायक दल से मिलने के लिए समय मांगा। सीएम को लिखे अपने पत्र में, आतिशी ने दिल्ली की महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता पर चर्चा के लिए उनसे मिलने के लिए कहा है, जिसका वादा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव अभियान के दौरान किया था। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान 31 जनवरी 2025 को दिल्ली में आयोजित एक रैली में दिल्ली की माताओं और बहनों से वादा किया था कि भाजपा सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में उनके लिए 2500 रुपये प्रति माह की योजना पारित की जाएगी। उन्होंने कहा था- ये मोदी की गारंटी है।
इसे भी पढ़ें: पंजाब में कुछ बड़ा होने वाला है? मान सरकार ने अचानक उठाया ये बड़ा कदम, BJP बोली- यह केजरीवाल मॉडल
आतिशी ने आगे कहा कि वादे के बावजूद, 20 फरवरी को हुई नवगठित दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में निर्णय नहीं लिया गया। उन्होंने कहा, “दिल्ली की माताओं और बहनों ने पीएम मोदी द्वारा दी गई गारंटी पर विश्वास किया था और अब वे ठगा हुआ महसूस कर रही हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी का विधायक दल कल 23 फरवरी 2025 को आपसे मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा करना चाहता है। मैं दिल्ली की लाखों महिलाओं की तरफ से आपसे अनुरोध करती हूं कि आप अपने शेड्यूल से कुछ समय निकालकर हमें आपसे मिलने का मौका दें ताकि हम इस योजना पर ठोस कार्रवाई करने के लिए आपके सामने अपनी बात रख सकें।
इसे भी पढ़ें: इतना सन्नाटा क्यों है भाई! नेता प्रतिपक्ष को लेकर आतिशी और गोपाल राय के बीच लगी होड़, क्या इसलिए केजरीवाल ने साध रखी है चुप्पी
इससे पहले आतिशी ने शुक्रवार को सवाल उठाया कि दिल्ली सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में शहर की महिलाओं को 2,500 रुपये मानदेय देने की योजना पर मुहर क्यों नहीं लगाई। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने नवगठित भाजपा सरकार पर ‘‘महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वादे को पूरा नहीं कर पाने’’ का आरोप लगाया। आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली चुनाव से पहले मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आश्वासन दिया था कि पहली ही कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दे दी जाएगी और 8 मार्च तक दिल्ली की हर महिला के बैंक खाते में 2,500 रुपये आ जाएंगे।