Breaking News

बिलासपुर अदालत परिसर में हमला निंदनीय, कड़ी कार्रवाई करेंगे: सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यहां अदालत परिसर में एक व्यक्ति पर हुए हमले को ‘‘निंदनीय’’ करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगी।

एक पूर्व विधायक पर हमले में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति पर बृहस्पतिवार को बिलासपुर स्थित एक अदालत परिसर में गोली चलायी गई।
सुक्खू ने कहा कि सरकार राज्य में ऐसी घटनाएं नहीं होने देगी।

उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस नेता बम्बर ठाकुर पर कथित हमले के मामले में मुकदमे का सामना कर रहे 13 व्यक्तियों में से एक सौरभ पटियाल पर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने गोलियां चलाई थीं।

बिलासपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक पर इस साल 23 फरवरी को कथित तौर पर हमला किया गया था।
पुलिस ने बताया कि दो हमलावरों में से एक सनी गिल (34) को बृहस्पतिवार को पकड़ लिया गया। वह पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है। पुलिस दूसरे हमलावर की भी तलाश की जा रही है।

Loading

Back
Messenger