Breaking News

पांचजन्य के पूर्व संपादक तरुण विजय को अयोध्या आमंत्रण प्रदान

आज विश्व हिंदू परिषद की ओर से अयोध्या से आया श्री राम मंदिरउद्घाटन का निमंत्रण श्री तरुण विजय (पूर्व सांसद तथा अयोध्या के वैचारिक संघर्ष के समय पाँचजन्य के मुख्य संपादक रहे ) को सादर भेंट किया गया। श्री तरुण विजय ने आमंत्रण लाए कार्यकर्ता श्री राजेश सेठी का मंगल तिलक किया, मुँह मीठा किया, आमंत्रण की श्री राम दरबार चित्र के साथ आरती उतारी फिर निमंत्रण माथे से लगाकर घर के भीतर लाये। उन्होंने कहा ये समय ऐतिहासिक है जैसे १८५७ का था। चार सौ वर्ष का संघर्ष सफल हुआ। हिंदू परम वैभव अब कोई शक्ति नहीं रोक सकती । यह समय हिंदू संगठन तथा एकता का स्वर्ण काल है। वे अयोध्या की रज देहरादून लाकर प्रसाद रूप में बाँटेंगे।

Loading

Back
Messenger