Breaking News
-
Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE रसड़ा तहसील परिसर में…
-
Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE आशीष दूबे, बलिया बलिया. जिलाधिकारी…
-
14वीं भारतीय फ्रांस सीईओ बैठक में बोलते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा…
-
बांग्लादेश में सुरक्षा बलों ने देश भर में भीड़ के हमलों और बर्बरता की घटनाओं…
-
बुधवार, 12 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा। दोनों…
-
खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण हेल्थ पर काफी असर पड़ता है। हेल्थ को…
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय फ्रांस यात्रा के आखिरी चरण में मार्सिले जाएंगे। पीएम…
-
रणजी ट्रॉफी 2025 को दूसरा सेमीफाइनलिस्ट मिल गया है। दरअसल, टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल 3…
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी फ्रांस में आर्टिफिशियल…
-
भारत विशेष रूप से दिल्ली ने 2020-2021 के किसान आंदोलन के दौरान राजमार्गों पर ट्रैक्टरों…
इतिहास में 22 जनवरी की तारीख सुनहरे अक्षरों से लिख दी गई है। इतिहास में ये दिन दर्ज हो चुका है। अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार वर्षों से था, जो अंतत: आज पूरा हो गया है। इस सपने को पूरा करने में देश की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी एल एंड टी का भी बड़ा योगदान रहा है। कंपनी ने ही राम मंदिर का निर्माण किया है, जिससे ये दावा किया गया है कि 1000 साल तक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर खराब नहीं होगा।
एलएडंटी कंपनी ने इस मंदिर के निर्माण के लिए ऐसा डिजायन और मैटेरियल का इस्तेमाल किया है, जो वर्षों तक एक जैसा ही रहने वाला है। इसमें ऐसा मैटेरियल उपयोग किया गया है जिससे समय के थपेड़ों को झेलने के बाद भी कोई परिवर्तन नहीं होने वाला है। पानी, धूप, हवा, धूल आदि कुछ भी इन पत्थरों का कुछ वर्षों के बाद भी नहीं बिगाड़ सकेंगे। कंपनी ने दावा किया है कि राम मंदिर एक मास्टरपीस है। इसे बनाते समय संस्कृति, कला और लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखा गया है।
तीन मंजिला मंदिर में पांच मंडप और मुख्य शिखर
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर कुल 70 एकड़ में फैला हुआ है। नागर शैली में बने इस मंदिर के डिजाइन को हर तरफ तारीफें मिल रही है। मंदिर 380 फीट लंबा, 161 फीट ऊंचा और 249 फीट चौड़ा है। ये मंदिर तीन मंजिला है, जिसमें कुल पांच मंडपों को बनाया गया है। ये मंडप हैं- नृत्य मंडप, रंग मंडप, गूढ़ मंडप, कीर्तन मंडप और प्रार्थना मंडप। मंदिर में मुख्य शिखर का भी निर्माण हुआ है।
इस मंदिर के संबंध में एलएंडटी कंपनी के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रमण्यन का कहना है कि इस प्रोजेक्ट को देश को समर्पित कर खुशी हो रही है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को डिजाइन करने और बनाने का मौका मिलना सम्मान की बात है। उन्होंने ये मौका दिए जाने के लिए भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, नृपेंद्र मिश्रा और विश्व हिन्दू परिषद के चंपत राय को धन्यवाद दिया है।
ये हैं मंदिर की विशेषताएं
इस मंदिर को बनाने में राजस्थान के भरतपुर जिले से पत्थर आए थे। मंदिर इतना मजबूत बनाया गया है कि ये बेहद तेज तीव्रता का भूकंप भी झेल सकता है। मंदिर में 390 पिलर और 6 मकराना मार्बल से निर्मित पिलर बनाए गए है। इन पिलर पर 10 हजार से अधिक मूर्तियों को उकेरा गया है। बता दें कि मंदिर निर्माण मई 2020 में शुरु हुआ था। इस मंदिर के निर्माण में कंपनी ने एक एक पत्थर को ध्यान से इस्तेमाल कर लगाया है।