Breaking News

बृजभूषण सिंह के बयान पर बजरंग पुनिया का पलटवार, बोले- मैं लोगों की सेवा की करने के लिए राजनीति में आया

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया ने शनिवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह की आलोचना की। साथ ही साथ विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने के फैसले को भी सही ठहराया है। बजरंग पुनिया ने फोगाट के चुनाव लड़ने पर कहा कि हमने तय किया था कि हममें से केवल एक ही चुनाव लड़ेगा और वह चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं विनेश के साथ खड़ा हूं…मैं संगठन में काम करूंगा और हाईकमान द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निभाऊंगा।
 

इसे भी पढ़ें: बृज भूषण सिंह पर पवन खेड़ा का पलटवार, बोले- अन्याय के खिलाफ लड़ती है कांग्रेस, हुड्डा परिवार ने क्या गलत किया?

पहलवानों के पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस समर्थित विरोध प्रदर्शन के आरोपों को लेकर बजरंग पुनिया ने कहा कि हमें धरने पर क्यों बैठाया गया? वे कौन थे? कांग्रेस पार्टी का या किसी और का? उस समय हमारा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था। हमने शुरू में अपने मंच पर किसी भी राजनेता को अनुमति नहीं दी। उन्होंने कहा कि नैरेटिव सेट करना उनका काम है…ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे लगता है कि मुझे राजनीति में वही प्यार मिलेगा जो मुझे कुश्ती के जरिए मिला।’ मैं लोगों की सेवा की भावना से यहां आया हूं।’ मैं जमीनी स्तर पर रहकर कड़ी मेहनत करूंगा। 
इससे पहले भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस ने डब्ल्यूएफआई पर नियंत्रण और भारतीय जनता पार्टी पर हमले की अपनी “साजिश” में पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को “मोहरे” के तौर पर इस्तेमाल किया। ओलंपियन पहलवान फोगाट और पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने के एक दिन बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता सिंह ने यहां कहा कि उन्होंने 2012 के डब्ल्यूएफआई चुनाव में कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा को हराया था, इसलिए वे उनसे रंजिश रखते हैं। यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दो प्रमुख चेहरे फोगाट और पुनिया के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, “वे चेहरे थे… वे मोहरे थे। (हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री) भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस और कांग्रेस परिवार ने उन्हें मोहरों की तरह इस्तेमाल किया।” 
 

इसे भी पढ़ें: Haryana Elections: कांग्रेस में शामिल हुए विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया, खड़गे बोले- चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा

उन्होंने कहा कि यह सब भारतीय कुश्ती महासंघ पर नियंत्रण पाने और भाजपा तथा उसकी विचारधारा पर हमला करने के लिए रची गई साजिश थी…राहुल की यह टीम, कांग्रेस इस तरह का काम करती रहती है। विनेश फोगाट ने बयान दिया है कि किसी भी महिला को वह सब न सहना पड़े, जो उन्हें सहना पड़ा है। इस बयान के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, “उनके (फोगाट के) साथ क्या हुआ? जिस घटना का वह आरोप लगा रही हैं वह उस समय हुई जब मैं लखनऊ में था। समय ही सच्चाई बताएगा।” कांग्रेस ने फोगाट को हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।

Loading

Back
Messenger