राष्ट्रपति Draupadi Murmu के दो दिवसीय दौरे के चलते इंदौर में ड्रोन उड़ाने पर रोक
इंदौर (मध्यप्रदेश) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 18 सितंबर (बुधवार) से शुरू होने वाले दो दिवसीय दौरे में उनकी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने इंदौर के चिन्हित स्थानों के आस-पास ड्रोन और अन्य चीजें उड़ाने पर रोक लगा दी है। अधिकारी ने बताया कि शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे, एमजी रोड, रेसीडेंसी कोठी और भंवरकुआं चौराहे के तीन-तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून और अन्य चीजें उड़ाने पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लगाई गई यह रोक 17 सितंबर से 19 सितंबर तक लागू रहेगी और इसके उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह रोक विमानों की वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रभावी नहीं होगी। प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू 18 सितंबर को इंदौर पहुंचेंगी और राज्य सरकार के मृगनयनी एम्पोरियम पहुंचकर परंपरागत बुनकरों से चर्चा करेंगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति अगले दिन 19 सितंबर को उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगी। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति इसी दिन इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के हीरक जयंती दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। राज्य सरकार द्वारा 1964 में स्थापित विश्वविद्यालय इस साल अपने वजूद के 60 साल पूरे कर रहा है।
Post navigation
Posted in: