Breaking News

स्पीकर का पद अपने पास रखे TDP-JDU, अपने अनुभव के आधार पर आदित्य ठाकरे ने नीतिश-चंद्रबाबू नायडू को दी सलाह

शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि मैं उन पर(एकनाथ शिंदे) ज्यादा बात नहीं करता। सबसे ज्यादा अहम बात ये है कि अगर जेडीयू और टीडीपी को खुद को और अपनी पार्टी को बचाना हो तो वे लोकसभा स्पीकर का पद अपने पास रखें, नहीं तो भाजपा आपकी पार्टी को तोड़ेगी। बिहार हो या आंध्र प्रदेश जो स्पेशल पैकेज का वादा किया गया होगा वह पहले ही ले लें, नहीं तो एक बार सरकार बनती है तो भाजपा कुछ नहीं देती। ये सारी जो बातें मैं कह रहा हूं वो अनुभव के आधार पर है।  केंद्र में एनडीए सरकार के गठन में ‘किंग मेकर’ के रूप में उभरी तेलुगु देशम पार्टी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल है और 12 जून को टीडीपी सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र को मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व

महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत नयी केंद्रीय मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की हिस्सेदारी को लेकर उनपर निशाना साधा। , शिंदे नीत शिवसेना के प्रतापराव जाधव ने स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने कैबिनेट मंत्री पद की मांग पर जोर देते हुए राज्य मंत्री का पद ठुकरा दिया। शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत ने सोमवार को कहा कि मोदी मंत्रिमंडल में दोनों दलों के बहुत कम प्रतिनिधित्व ने साबित कर दिया कि भाजपा ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी है। 

इसे भी पढ़ें: Mumbai Weather: देश की आर्थिक राजधानी में धंस गई सड़क, मुंबई समेत महाराष्ट्र में भारी बारिश

राउत ने संवाददाताओं से कहा कि जब आप किसी का गुलाम बनने का फैसला करते हैं तो यही पाते हैं। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि यदि अजित पवार नीत राकांपा राज्य मंत्री का पद स्वीकार नहीं करती है, तो उन्हें भविष्य में कोई कैबिनेट मंत्री पद भूल जाना चाहिए। 

Loading

Back
Messenger