Breaking News

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोस अति महत्वाकांक्षी हैं: Basu

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने मंगलवार को कहा कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्तियों को लेकर राज्य सरकार के साथ कोई विचार-विमर्श नहीं कर रहे हैं।
बसु ने गुरुदेव रवींन्द्र नाथ टैगोर की जयंती पर यहां रवींन्द्र भारतीय विश्वविद्यालय (आरबीयू) में आयोजित कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि राज्यपाल ‘मैकबेथ’ और ‘जूलियस सीजर’ की तरह बर्ताव कर रहे हैं और अति महत्वाकांक्षी हैं।
मैकबेथ स्कॉटलैंड का तानाशाह राजा था और जूलियस सीजर रोम का तानाशाह था।

बसु ने कहा, ‘‘वह मैकबेथ और जूलियस सीजर की तरह बर्ताव कर रहे हैं और काफी महत्वाकांक्षी हैं। हमने कई बार उनसे कहा है कि उच्च शिक्षा से जुड़े मामलों पर निर्णय सरकार से बातचीत करने के बाद लें। लेकिन लगता है कि उन्होंने शक्तियां हथिया ली हैं।’’
शिक्षा मंत्री ने आरोप लगाया कि राज्यपाल एक ओर तो नियमों के पालन की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर वह नियमों का उल्लंघन करते हैं।
मंत्री ने कहा कि राज्यपाल ने उच्च शिक्षा विभाग के साथ विचार-विमर्श किए बिना ही कई विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्तियां की है।

Loading

Back
Messenger