नयी दिल्ली। विभिन्न वामपंथी संगठनों के सदस्यों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ बृहस्पतिवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
वामपंथी छात्रों ने दावा किया कि 2002 के गुजरात दंगों पर विवादास्पद बीबीसी वृत्तचित्र के प्रदर्शन के दौरान उन पर पत्थर फेंके गए।
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और अन्य संगठनों से जुड़े वामपंथी छात्रों ने एबीवीपी के खिलाफ नारे लगाए।
इसे भी पढ़ें: Rajasthan में 2018 में कांग्रेस की वापसी मेरे पिछले काम के कारण हुई : अशोक गहलोत
आइसा की जेएनयू इकाई के अध्यक्ष कासिम ने कहा, ‘‘एबीवीपी के गुंडों ने वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग के लिए एकत्र हुए छात्रों पर पथराव किया। यह गुंडागर्दी है।’’
गौरतलब है कि बीबीसी ने ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ शीर्षक से दो भाग में एक नयी श्रृंखला तैयार की है। बीबीसी का दावा है कि यह सीरीज गुजरात में 2002 में हुए दंगों के विभिन्न पहलुओं की पड़ताल करती है। गुजरात दंगे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे।