Breaking News
-
साल 2024 भारतीय क्रिकेट के लिए टी20 इंटरनेशनल में बेहद यादगार और उत्साहपूर्ण रहा। इस…
-
यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था राजनीतिक उथल-पुथल में घिर गई है। महीनों की अंदरूनी कलह…
-
चीन के नेता शी जिनपिंग नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अपने उद्घाटन समारोह में शामिल…
-
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क के खास कार्यक्रम शौर्य पथ में इस सप्ताह हमने ब्रिगेडियर श्री डीएस…
-
रिपब्लिकन ने अमेरिकी सदन को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त सीटें जीत ली हैं, जिससे…
-
अल्लू अर्जुन के लिए आखिरकार जश्न मनाने का एक कारण है क्योंकि तेलंगाना उच्च न्यायालय…
-
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फ्रेंकोइस बायरू को 2024 का अपना तीसरा प्रधान मंत्री…
-
करी पत्ता भोजन में स्वाद बढ़ाने के साथ ही हेल्दी भी होता है। करी पत्ता…
-
14 दिसंबर, शनिवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच…
-
तेलंगाना उच्च न्यायालय ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रदर्शन के दौरान महिला की मौत मामले…
‘मैं अब आपको मुख्यमंत्री सर नहीं कहूँगी बल्कि भैया कहूँगी…’, ‘घरखर्च के लिए अब पति के सामने हाथ नहीं फैलाऊँगी. सगे भाई भी मुझे पूछताछ नहीं करते लेकिन.. मुख्यमंत्री साहब मेरे साथ सगे भाई की तरह खड़े रहें है.’, ‘मुझे मिले तीन हजार की कीमत तीन लाख इतनी है..’, ‘मेरी अपेक्षा से ज्यादा जल्दी पैसे मेरे खाते में जमा हुए है. रक्षाबंधन से पहले भाई का तोहफा मिला.!’ राज्यभर के बहनों ने अपने मुख्यमंत्री भाई के पास व्यक्त की यह भावना है. इन भावनाओं से मुख्यमंत्री भी भावविभोर हो गए और आप सभी लाखों भगिनियों का आशीर्वाद की ताकद मेरे साथ है… इन शब्दों में उन्होंने भी भगिनियों के प्रेम का स्वीकार किया.
गत बुधवार से (दि. 14 अगस्त) ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना’ की दो किश्त की एकत्रित राशि (तीन हजार रुपये) भगिनियों के खाते में जमा होने की शुरुआत हुई है. आजतक तक़रीबन 80 लाख भगिनियों के खाते में प्रत्येकी तीन हजार रुपये जमा हुए है और आज इस लाभार्थियों से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रातिनिधिक स्वरूप में संवाद साधा. उस दौरान लाभार्थी भगिनियों ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए मैं अब मुख्यमंत्री की बहन हूँ.. ऐसी नई पहचान निर्माण होने की बात कहते हुए खुलकर अपने मुख्यमंत्री भाई से संवाद साधा.
राज्यभर के भगिनियों के चेहरे पर ख़ुशी देखकर समाधान होने की बात कहते हुए कहा कि यह योजना सिर्फ चुनाव तक ही नहीं है बल्कि यह आगे भी रहेगी. योजना के लिए इस वित्त वर्ष के लिए पूरी तरह से प्रावधान किया गया है और आपको योजना का लाभ मिलता रहेगा, यह आश्वासन मुख्यमंत्री श्री. एकनाथ शिंदे ने अपने राज्यभर के बहनों को दिया.
‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना’ के पैसे भगिनियों के बैंक खाते में जमा होने की ख़ुशी होने होने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने कहा कि भाई ने बहन को दिया हुआ यह तौफा है. आपका भाई आज मुख्यमंत्री है. वह मजबूती से आपके साथ है. लाडली बहन को दी हुई मदद सिर्फ उन तक ही सीमित नहीं है बल्कि परिवार के लिए भी अनमोल ऐसी भेट है. इसलिए आपको किसी के सपने हाथ फैलाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. बच्चों के शालेय सामग्री के लिए, आपकी दवाइयों और आपके व्यवसाय को बढ़ाने में इस पैसे का आपको उपयोग होगा. घर कैसे संभालना है, यह महिलाओं को अच्छी तरह से पता होता है. इसलिए इस योजना के माध्यम से उनके हाथों को और भी मजबूती प्रदान करने का काम सरकार ने किया ई. इस योजना के माध्यम से आप व्यवसाय बढ़ाएगी, इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. उससे नौकरी देनेवाले बनें. इससे रोजगार के अनेक अवसर भी निर्माण होंगे. महिलाओं के सक्षमीकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. महिलाओं के लिए सरकार ने 108 योजनाएं शुरू की है. इन सभी योजनाओं की जानकरी लेकर उसका लाभ बहनें को लेने का आवाहन भी मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने इस दौरान किया.
मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने कहा कि आज इस योजना के माध्यम से बहनों के साथ एक प्रेमभाव का नाता निर्माण हुआ है. आम, दुर्बल, गरीब, किसान, ज्येष्ठ नागरिक, युवा, कामगार के लिए सरकार जो भी संभव होगा वह सब कर रही है. इन सभी के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिलने पर लगेगा की, जो कार्य किया है वह सार्थक हुआ है. महिलाओं के सक्षमीकरण के लिए उमेद के माध्यम से बचतगट सक्षम करने का काम सरकार कर रही है. पहले बचत गटो के लिए ऋण सीमा बढाकर 20 लाख रुपए तक बढाई है. अब इसमें 50 लाख रुपये तक वृद्धि करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहल करेंगे. शिक्षा को लड़कियां वंचित न रहें, शैक्षणिक फी की वजह से उनकी शिक्षा अधूरी न रहें, इसके लिए लड़कियों को शिक्षामें 100 फीसदी शुल्क माफ़ करने का निर्णय भी सरकार ने लिया है.
मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने कहा कि युवाओं के हाथों को रोजगार मिलें, इसके लिए ‘मुख्यमंत्री युवा प्रशिक्षण योजना’ चलाई जा रही है. इस योजना के माध्यम से राज्य में कुशल मानव संसाधन निर्माण किया जा रहा है. जिसका लाभ उद्योगों को भी होगा. राज्य में बड़े पैमाने पर उद्योग का निर्माण किया जा रहा है. उन उद्योगों को कुशल मानव संसाधन उपलब्ध होगा. महिलांओं को एसटी यात्रा में 50 फीसदी रियायत दी है. इसलिए एसटी लाभ में ही रही है. इसके अलावा वारकरियों को सरकार मदद कर रही है. ज्येष्ठ नागरिकों के लिए वयोश्री योजना, मुख्यमंत्री अन्नपुर्णा योजना, मुख्यमंत्री तिर्थदर्शन योजना ऐसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. सिर्फ सड़क, पुल का निर्माण, संचार के संसाधन का निर्माण ही महत्वपूर्ण नहीं बल्कि जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाना भी महत्वपूर्ण है. इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है और राज्य के प्रत्येक वर्ग के लिए सरकार योजनाएं चला रही है.
किसानों के कृषि पंप का विद्युत् शुल्क माफ किया गया है. 45 लाख कृषि पंप धारकों को इसका लाभ हुआ है. साथ ही नमो सन्मान योजना में केंद्र के 6 हजार रुपए के अलावा राज्य सरकार के 6 हजार रुपए से बढाकर 12 हजार रुपये किसानों को दिए जा रहे है.
कोई योजना शुरू करना आसान काम नहीं है. साथ ही यह एक दिन में नहीं बनती. ‘लाडकी बहीण योजना’ बनाने का काम पिछले 1 साल से शुरू था. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और महिला व बाल कल्याण मंत्री अदिती तटकरे समेत सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, सचिव के परिश्रमों से यह योजना सफल हुई है. गडचिरोली जैसे जिलों तक योजना पहुँचाने पर सभी अधिकारी वर्ग का मैं अभिनंदन करता हूँ.
मुख्यमंत्री श्री. शिंदे ने कहा कि महिलाओं को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाना यहीं सरकार का उद्देश है. इसके लिए सरकार और प्रशासन दिनरात काम कर रहे है.
इस दौरान महिला व बाल कल्याण विभाग के सचिव अनुपकुमार यादव समेत राज्य के सभी विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी और लाभार्थी महिला वीडियो कोंफ्रेंस के द्वारा उपस्थित थी.