Breaking News

Bemetara Violence: CM बघेल बोले- बीजेपी नफरत फैलाने की कर रही कोशिश, अपराधी पकड़े गए इससे तेज़ और क्या कार्रवाई हो सकती है?

बिरनपुर गांव में हिंसा के बाद फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है। बड़ी संख्या में आसपास के गांव में जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं। बेमेतरा शहर से 60 किलोमीटर दूर स्थित बिरनपुर गांव में आठ अप्रैल को स्कूली बच्चों के बीच लड़ाई के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी। इस झड़प में एक स्थानीय निवासी भुनेश्वर साहू  की मौत हो गई थी और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। अब इसको लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधा है। 

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh में हिंसा प्रभावित बिरनपुर गांव के पास दो लोगों के शव बरामद

बेमेतरा में हुई घटना पर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा कुंठित हो चुकी है और उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। पूरे प्रदेश में लोग शांति से रहे रहे हैं लेकिन नफरत फैलाने की जो कोशिश की जा रही है वह दुर्भाग्यजनक है। घटना घटने के बाद अपराधी पकड़े गए इससे तेज़ और क्या कार्रवाई हो सकती है?

इसे भी पढ़ें: प्रेमी ने बारूद भरकर गिफ्ट दिया होम थियेटर, ऑन करते ही घर में धमाका, दूल्हे की मौत

बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिरनपुर हिंसा के दौरान मारे गए युवक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने युवक के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है।

Loading

Back
Messenger