Breaking News

मुंबई में बेस्ट की इलेक्ट्रिक बस में लगी आग, जीएम ने टाटा मोटर्स को बसों की जांच के लिए कहा

मुंबई के मालवणी उपनगर में शुक्रवार तड़के सरकारी उपक्रम बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट) की एक इलेक्ट्रिक बस में बैटरी चार्जिंग के दौरान आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना तड़के करीब पांच बजे घटी और 15 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। इसमें कोई घायल नहीं हुआ।
यह एक मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक बस थी जो अन्य बसों के साथ चार्जिंग केंद्र पर चार्ज हो रही थी।
उपक्रम के सूत्रों ने बताया कि आग बस की छत पर रखे बैटरी सेट में लगी। यह देखने के बाद बेस्ट कर्मचारियों ने तुरंत इसके साथ में खड़ी बसों को हटा दिया, ताकि आग आगे न फैले। बसों में आग बुझाने वाले यंत्रों की मदद से इसे बुझाने की भी कोशिश की गयी लेकिन इससे ज्यादा मदद नहीं मिली।

बेस्ट के प्रवक्ता ने कहा, दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकलकर्मियों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर करीब सवा पांच बजे आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
बेस्ट के महाप्रबंधक विजय सिंघल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्होंने टाटा मोटर्स से बात की है और आग की इस दूसरी घटना को देखते हुए इस खेप की सभी इलेक्ट्रिक बसों की जांच करने के लिए कहा है।
मालवणी डिपो में 16 जून को भी एक इलेक्ट्रिक वातानुकूलित बस में आग लग गई थी।
उन्होंने कहा कि दोनों घटनाएं बसों को चार्ज करने के दौरान घटी थीं।
सिंघल ने कहा, ऐसा लगता है कि बसों के निर्माण या चार्जिंग में कोई समस्या है और टाटा मोटर्स के तकनीकी कर्मचारी ही सटीक कारण बता पाएंगे।


बेस्ट के महाप्रबंधक ने बताया कि टाटा मोटर्स ने सहमति व्यक्त की है और इसके लिए एक दल को लगाया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि वह तीन से चार दिनों में स्थिति की समीक्षा करेंगे।
चालू वर्ष में अभी तक बेस्ट की बसों में आग लगने की यह छठी घटना है और तीन महीने से भी कम समय में यह तीसरी घटना है।
शहर के अंधेरी इलाके के मरोल में 17 जुलाई को बेस्ट की एक बस में आग लग गई थी जिसमें 30 से अधिक यात्री बाल-बाल बचे थे। बेस्ट ने फरवरी में आग लगने की लगातार तीन घटनाओं के बाद 400 बसों को सड़क से हटा दिया था।

Loading

Back
Messenger