Breaking News

आरक्षण संबंधी फैसले को लेकर सीजेआई को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में भीम सेना नेता गिरफ्तार

बैतूल । भीम सेना की मध्य प्रदेश इकाई के प्रभारी पंकज अतुलकर को आरक्षण संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले के संबंध में सोशल मीडिया पर प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मंगलवार को बैतूल से गिरफ्तार किया गया। गंज थाना प्रभारी रविकांत दहेरिया ने बताया कि अतुलकर (34) को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अतुलकर ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर पोस्ट कर कहा था कि वह ‘‘अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को गुलाम बनाने का फैसला’’ देने के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश को जान से मार देगा। 
इसके बाद सोमवार को उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को एक ऐतिहासिक फैसले में कहा कि राज्यों को अनुसूचित जातियों के भीतर उप-वर्गीकरण करने का संवैधानिक अधिकार है, ताकि सामाजिक और शैक्षणिक रूप से अधिक पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए आरक्षण दिया जा सके।

Loading

Back
Messenger