Breaking News

Bihar: नीतीश कुमार पर सम्राट चौधरी का बड़ा आरोप, शराब की होम डिलीवरी से कमा रही जदयू

भारतीय जनता पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) पर 10,000 करोड़ रुपये के अवैध शराब घोटाले का आरोप लगाया। इस दौरान सम्राट चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी नाम लिया। बिहार भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज हर घर में शराब पहुंच गई है और नीतीश कुमार को होम डिलीवरी के जरिए पैसा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी अवैध शराब में 10 हजार करोड़ रुपये का घोटाला कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन शराब माफिया के साथ सहयोग कर रहा है और सारा पैसा जदयू के खाते में भेज रहा है। इसलिए आज हम संकल्प लेते हैं कि 2024 में हम बिहार में पूर्ण बहुमत से जीतेंगे। 
 

इसे भी पढ़ें: आनंद मोहन सिंह की रिहाई से बिहार में किस दल के समीकरण बिगड़े और किसके बन गये?

बिहार सरकार ने 2016 में मद्य निषेध नीति लागू की थी जो राज्य में शराब के निर्माण, व्यापार, भंडारण, परिवहन, बिक्री और खपत पर प्रतिबंध लगाती है। हालांकि, पिछले सात सालों में नकली शराब के सेवन से लोगों की मौत से सूखा राज्य त्रस्त रहा है। इस साल मार्च में, बिहार सरकार के एक आंकड़े में कहा गया था कि जनवरी 2023 तक शराबबंदी कानून के तहत राज्य में 7,49,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि फरवरी 2023 तक उल्लंघन से संबंधित मामलों में सजा की दर 21.98% है। हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहरीली शराब से मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि सशर्त देने की घोषणा की थी। 
 

इसे भी पढ़ें: Arvind Kejriwal की शानो शौकत देखकर राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी भी हो गये हैरान

माना जा रहा है कि बिहार भाजपा अध्यक्ष के इस बयान से बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ सकती है। इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि सासाराम में अमित शाह के कार्यक्रम को डिस्टर्ब करने के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने कुचक्र रचा और वहां दंगा कराया गया। महागठबंधन सरकार के जन विरोधी नीतियों एवं तुष्टिकरण के विरोध में एक दिवसीय महाधरना में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सम्मिलित हुए। वहीं, सासाराम में श्रीरामनवमी शोभायात्रा के दौरान दंगाइयों ने राजा चौधरी की हत्या कर दी थी। आज उनके परिजनों से मिलकर सम्राट चौधरी ने सांत्वना दिया तथा न्याय दिलाने का वादा किया।

Loading

Back
Messenger