इजराइल इन दिनों युद्ध की स्थिति में है। इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध की स्थिति से पूरी दुनिया चिंतित है। इजराइल और हमास समूह के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से वहां लोगों का जीना दूभर हो गया है। आंकड़ों की मानें तो लगभग 2,00,000 लोग या आबादी का लगभग दसवां हिस्सा गाजा में अपने घर छोड़कर भाग गए हैं और पानी और बिजली की कमी के लिए तैयार हैं।
इजराइल पर हमला कर हमास के आतंकवादियों और उनके समर्थकों की बर्बरता के भयानक चेहरा दुनिया के सामने आया है जिसने विश्व को झकझोर दिया है। हमास की इस हरकत की वैश्विक निंदा हो रही है। इस बीच एयर इंडिया ने इजराइल को लेकर बड़ा फैसला किया है। एयर इंडिया ने इजराइल जाने वाली या वहां से भारत आने वाली फ्लाइटों पर टिकट कैंसलेशन चार्ज नहीं लगाने का फैसला किया है।
एयर इंडिया ने मंगलवार 10 अक्टूबर को इजराइल से आने या जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। एयर इंडिया ने इजराइल के तेल अवीव शहर को जाने वाली फ्लाइटों और तेल अवीव से उड़ान भरने वाली अपनी फ्लाइटों में टिकट रद्द करने पर कोई शुल्क ना लेने का फैसला किया है। इसके साथ ही अगर कोई यात्री यात्रा की तारीख में बदलाव करता है तो उसे भी किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। एयर इंडिया दोनों ही सूरत में किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाएगी।
गौरतलब है कि इजराइल के कुछ शहरों पर हमास के हवाई हमले के बाद समूचे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है। इसके बाद एयर इंडिया ने तेल अवीव से भारत तक की अपनी उड़ानें 14 अक्टूबर तक के लिए निरस्त कर दी हैं। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी बयान में कहा कि वह तेल अवीव की अपनी उड़ानों में टिकट ले चुके अपने ग्राहकों को टिकट रद्द करने या उसके कार्यक्रम में एक बार बदलाव पर किसी भी तरह का शुल्क नहीं लेगी। यह सुविधा नौ अक्टूबर से पहले बुक कराए गए उन टिकटों पर मिलेगी जिनपर यात्रा 31 अक्टूबर तक होने वाली है।
पीएम मोदी ने की नेतन्याहू से फोन पर बात
इजराइल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है। इन सबके बीच भारत इजराइल के साथ मजबूती से खड़ा है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया। इस फोन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में मोदी ने लिखा कि मैं प्रधान मंत्री नेतन्याहू को उनके फोन कॉल और मौजूदा स्थिति पर अपडेट प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है।