Breaking News

Bihar: CM नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार्यक्रम से वापस जाने से पहले ही गिरा वेलकम गेट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा से संबंधित एक और बड़ी चूक सामने आई है। सार्वजनिक स्थल से निकलने से कुछ सेकंड पहले जद-यू नेता के काफिले के सामने एक स्वागत द्वार गिर गया, जहां सीएम ने बाढ़ क्षेत्र में दो सरकारी भवनों का उद्घाटन किया। मिली जानकारी के मुताबिक, बाढ़ के बेलछी प्रखंड में नवनिर्मित ब्लॉक और थाना भवनों के उद्घाटन समारोह के बाद सीएम का काफिला निकलने ही वाला था, तभी यह हादसा हुआ। हालांकि, जैसे ही सीएम का काफिला निकलने वाला था, तभी कार्यक्रम स्थल पर सड़क किनारे बना गेट अचानक हवा के झोंके से गिर गया।
 

इसे भी पढ़ें: You Tube देखकर सर्जरी कर रहा था डॉक्टर, 15 वर्षीय मरीज की हुई मौत, Bihar के छपरा में सनसनीखेज मामला

वहीं, सुरक्षाकर्मियों के साथ मौके पर मौजूद लोगों ने काफिले को गुजरने देने के लिए तुरंत स्वागत गेट को पकड़ लिया। हालाँकि, इस घटना से उपस्थित अधिकारियों में काफी दहशत फैल गई। इस बीच, यह ध्यान रखना उचित है कि घटना का वीडियो, जो अब सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया है, दिखाता है कि काफिले को गुजरने के लिए सड़क साफ होने से पहले कुछ समय तक इंतजार करना पड़ा।
 

इसे भी पढ़ें: बिहार के पटना में चेन स्नैचिंग का विरोध करने पर भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

इससे पहले नीतीश ने एक अणे मार्ग से मोबाइल पशु चिकित्सा कॉल सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर 534 मोबाईल पशु चिकित्सा इकाइयों (वाहनों) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन इकाइयों के परिचालन से सुदूर इलाकों से बीमार पशुओं को पशु चिकित्सालय तक लाने में होने वाली कठिनाइयों से पशुपालकों को राहत मिलेगी एवं बीमार पशुओं को पशु चिकित्सालय लाने में लगने वाले समय एवं व्यय की बचत होगी। साथ ही अस्वस्थ पशुओं की त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा संभव हो सकेगी।

Loading

Back
Messenger