बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर से कुर्सी फेंकने की कोशिश की गई है। घटना बिहार के औरंगाबाद जिले की है। नीतीश कुमार अपनी समाधान यात्रा के तहत औरंगाबाद पहुंचे थे। मुख्यमंत्री कंचनपुर में पंचायत भवन का उद्घाटन कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री से कुछ स्थानीय लोग मिलने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद ग्रामीण नाराज हो गए और उन्होंने कुर्सियां तोड़ दी। एक युवक इसी दौरान टूटी कुर्सी को नीतीश कुमार की तरफ फेंक दिया जो उन के ठीक सामने आकर गिरी। इस घटना में मुख्यमंत्री को कोई चोट नहीं लगी।
इसे भी पढ़ें: Bihar में कैबिनेट विस्तार को लेकर क्यों है असमंजस? आखिर सीएम नीतीश ने तेजस्वी के पाले में क्यों डाली गेंद
घटना के बाद सुरक्षाकर्मी युवक की तलाश में जुट गए हैं। पूरे इलाके को सुरक्षाकर्मियों ने अपने घेरे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार से मिलने जो लोग वहां पहुंचे थे उनके हाथों में अपनी-अपनी फरियाद थी। कंचनपुर गांव में अपने कार्यक्रम के लिए नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से लैंड करने के बाद करीब 2:00 बजे पंचायत भवन के उद्घाटन करने पहुंचे थे। हालांकि, इससे पहले भी नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक देखने को मिली है। सवाल यह है कि आखिर बार-बार नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक क्यों हो रही है?
#WATCH | Bihar: A part of a broken chair was hurled towards Bihar CM Nitish Kumar during Samadhan Yatra in Aurangabad. pic.twitter.com/MqeR6MLnFR