पटना साहिब सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने चुनावी रैली में विजय चिन्ह लहराया। उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि दो वरिष्ठ और हमारे अभिभावक, पूर्व राज्यपाल गंगा बाबू और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर…ने मेरा नाम प्रस्तावित किया है। मैं पटना की जनता से आशीर्वाद चाहता हूं। मैं देश के लिए काम करना जारी रखूंगा जैसा मैंने पहले किया है। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी, पीएम मोदी और सभी नेताओं ने मुझे आशीर्वाद दिया और एक बार फिर यहां से उम्मीदवार बनाया।
इसे भी पढ़ें: वेब पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था WJSA का हुआ पुनर्गठन, प्रोफेसर संजय द्विवेदी को बनाया गया चेयरमैन
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मेरा मानना है कि पटना साहिब से रिकॉर्ड जीत दर्ज करेंगे…पीएम मोदी की अभूतपूर्व ‘400 पार’ जीत होगी। नामांकन दाखिल करते वक्त पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष सीपी ठाकुर और मणिपुर व सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद मौजूद थे। जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन दाखिल करने से पहले पटनासाहिब से सांसद को यहां भाजपा के बिहार मुख्यालय में सम्मानित भी किया गया। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान भी भाजपा कार्यालय में जन आशीर्वाद सभा में मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें: Ujiarpur Lok Sabha Seat: क्या जीत की हैट्रिक लगाएंगे नित्यानंद राय, आलोक मेहता भी दिखा रहे दम
बिहार भाजपा ने बुधवार को समर्थकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान उनके स्वागत के लिए रविवार को राज्य की राजधानी पटना में एकत्र होने का आह्वान किया। इस आशय की अपील यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उपमुख्यमंत्री सह राज्य भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद रविशंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने की। चौधरी ने कहा कि 12 मई की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में रोड शो करेंगे और वह बेली रोड से आएंगे तथा डाक बंगला इलाके में जाएंगे।