Breaking News

Bareilly में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार बच्‍चे व किशोर की मौत

बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने दो मोटर साइकिलों में टक्कर मार दी जिससे एक बच्चे और एक किशोर की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बरेली के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आंवला थाना क्षेत्र के गांव ढलुआपुर निवासी गंगाराम (50), हुकुम सिंह (22), आशीष (14), आकाश (16) और चार वर्षीय बालक लक्ष्य समेत कुल पांच लोग दो मोटरसाइकिलों से अपने गांव से शादी समारोह में शामिल होने बरसेर जा रहे थे।

एएसपी ने बताया कि बरसेर जाते समय रास्ते में लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने दोनों मोटरसाइकलों में टक्कर मार दी जिससे आशीष और लक्ष्य की मौत हो गयी और गंगाराम तथा हुकुम सिंह घायल हो गए।

उन्‍होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आकाश बच गया और उसको चोट नहीं लगी है। मिश्रा ने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Loading

Back
Messenger