Breaking News

BJP ने कांग्रेस पर रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले को अलग मोड़ देने का आरोप लगाया

बेंगलुरू। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता सहित दो आरोपियों को शुक्रवार को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया और इस बीच भाजपा ने कर्नाटक की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह घटना को व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता का परिणाम बताने की कोशिश कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों मुसव्विर हुसैन शाजिब और अब्दुल मथीन अहमद ताहा का कोलकाता के पास होने का पता चला जिसके बाद एनआईए की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। 
भाजपा के प्रदेश महासचिव अश्वथ नारायण गौड़ा ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जांच दलों का ध्यान भटकाने वाले बयान दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने घटना को कारोबारी प्रतिद्वंद्विता का परिणाम बताया है। उन्होंने मंगलुरू में कूकर बम विस्फोट मामले के बाद भी ऐसे बयान दिए थे और आरोपी को बेगुनाह कहा था।’’ गौड़ा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को ‘जन सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है’। उन्होंने आरोप लगाया कि जब शिवमोगा जिले के तीर्थहल्ली के एक भाजपा कार्यकर्ता को कैफे विस्फोट मामले के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, तो कांग्रेस ने यह चित्रित करने की कोशिश की थी कि विस्फोट के पीछे भाजपा थी। 
 

इसे भी पढ़ें: 2006 में हत्या के प्रयास और जबरन वसूली के मामले में रवि पुजारी गिरोह के छह सदस्य बरी

गौड़ा ने आरोप लगाया, ‘‘कर्नाटक आतंकी गतिविधियों का केंद्र बन रहा है और आतंकवादियों को ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दलों के शासन वाले राज्यों में सुरक्षित पनाह मिल रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार तथा गृह मंत्री डॉ जी परमेश्वर को कांग्रेस तथा ‘इंडिया’ गठबंधन में उसके साझेदारों की राष्ट्रीय सुरक्षा पर जिममेदारी के बारे में जवाब देना होगा।’’ बेंगलुरू के एक लोकप्रिय रेस्तरां में एक मार्च को हुए विस्फोट में दस लोग घायल हो गए थे।

Loading

Back
Messenger