Breaking News

‘भाजपा ने तानाशाही की Toolkit अपनाई’, खड़गे बोले- लोकतंत्र ख़त्म करने की साज़िश को नाकाम करते रहेंगे

ट्विटर के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्सी के दावे को लेकर कांग्रेस केंद्र की भाजपा सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस साफ तौर पर कहा रही है कि केंद्र की मोदी सरकार लोकतंत्र को ख्तम करने की कोशिश कर रही है।विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर है तो वहीं भाजपा की ओर से भी पलटवार किया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी एक ट्वीट के जरिए पूरे मामले को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। खड़गे ने साफ तौर पर कहा कि हम लोकतंत्र ख़त्म करने की साज़िश को नाकाम करते रहेंगे। 
 

इसे भी पढ़ें: इसलिए उन्होंने राहुल गांधी के अकाउंट को बैन कर दिया था, Twitter के पूर्व CEO के आरोपों पर बोले केसी वेणुगोपाल

खड़गे ने साफ तौर पर कहा कि भाजपा-आरएसएस के राजनैतिक वंशज जो स्वतंत्रता के आंदोलन में हिन्दुस्तानियों के ख़िलाफ़ खडे़ होकर अंग्रेजों के पक्ष में लड़े, वो ट्विटर के पूर्व CEO के बयान पर राष्ट्रवाद का ढोंग न रचे! उन्होंने कहा कि देश को शर्मिंदा करने में भाजपा अव्वल है। अंग्रेजों की ग़ुलामी से भाजपा ने केवल तानाशाही की टूलकिट अपनाई है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को कुचलने के लिए मोदी सरकार ने क्या कुछ नहीं किया। खुद प्रधानमंत्री मोदी जी ने अन्नदाता किसानों के “आंदोलनजीवी” बुलाया। यूपी के मुख्यमंत्री ने किसानों पर विदेशी फ़ंडिंग लेने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के मंत्रियों और नेताओं ने किसानों को नक्सली, आतंकवादी और देशद्रोही बुलाया। 
 

इसे भी पढ़ें: Jack Dorsey Interview: ट्विटर के पूर्व CEO को लेकर राजीव चंद्रशेखर के दावे पर सिब्बल ने उठाए सवाल, कहा- जैक डोर्सी ऐसा बयान क्यों देंगे?

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कँटीले तार, सीमेंट की दीवारें, रोड पर कीलें बिछाकर उनका रास्ता रोकने की कोशिश की। उनपर लाठियों से जुल्म ढाए। 750 किसानों की जान गई। उनको श्रद्धांजलि और मुआवज़ा देना तो दूर, उन शहीदों के लिए संसद में एक मिनट का मौन भी नहीं रखा। उन्होंने दावा किया कि 1.48 लाख़ किसान आज भी किसान आंदोलन के दौरान दर्ज केस लड़ने को मजबूर हैं। खड़गे ने साफ तौर पर कहा कि अगर ये सब किया तो पत्रकारों और किसान आंदोलन के नेताओं को धमकाना मोदी सरकार के लिए कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र ख़त्म करने की भाजपाई साज़िश को हम नाकाम करते रहेंगे।

Loading

Back
Messenger