Breaking News

केजरीवाल पर हाईकोर्ट के जुर्माने के बाद बीजेपी का अटैक, कहा- ये उनकी बौखलाहट का नतीजा है

गुजरात विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री का विवरण प्रकट करने का निर्देश देने वाले एक आदेश को आज राज्य उच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया। अब इसको लेकर बीजेपी की तरफ से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा गया है। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के ऊपर सख्त टिप्पणी करते हुए 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। ये अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लिए कोई नई बात नहीं है, पहले भी ऐसा हुआ था। आज  से पहले भी कई बड़े लोगों के ऊपर, राजनीतिक लोगों के ऊपर अरविंद केजरीवाल ने इसी प्रकार की टिप्पणियां की थी। बाद में हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी थी। 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi Row: कपिल सिब्बल ने दिग्विजय से जताई असहमति, बोले- लोकतंत्र पर विदेशी समर्थन की जरूरत नहीं

संबित पात्रा ने कहा कि हमने अरुण जेटली जी का विषय देखा है।  नितिन गडकरी जी से अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर, कान पकड़कर माफी मांगनी पड़ी थी। आज फिर से वही इतिहास दोहरा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल पर कोर्ट ने फाइन लगाया है। ये तरीका अरविंद केजरीवाल के बौखलाहट को दर्शाता है। पात्रा ने कहा कि जब उनके मंत्री कमीशन खोरी और शराब घोटाले के चक्कर में जेल की सलाखों के पीछे हैं। उन्हें बेल नहीं मिल रहा है। इस वजह से ये बौखलाहट उनके चेहरे पर दिख रहा है। 

इसे भी पढ़ें: अगर कोर्ट मुझे दोषी ठहरा दे तो क्या बीजेपी विधायक काले कपड़े पहनेंगे? Congress Black Protest पर सरमा का जबरदस्त अटैक

बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग के सात साल पुराने उस ऑर्डर को शुक्रवार को रद्द कर दिया। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जानकारी की आवश्यकता नहीं है। गुजरात उच्च न्यायालय ने इन विवरणों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। केजरीवाल को चार सप्ताह के भीतर गुजरात राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के पास पैसा जमा करना होगा। 

Loading

Back
Messenger