Breaking News
-
लाहौर । जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने नौ मई 2023…
-
इस्लामाबाद । नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने अफगान तालिबान शासन की आलोचना करते…
-
ढाका । बांग्लादेश ने पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर…
-
मुंबई । मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के भव्य समारोह…
-
जोहानिसबर्ग । एबी डिविलियर्स का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पिछले कुछ…
-
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आधिकारिक तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की…
-
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में रहने वाली अभिनेत्री प्रीति जिंटा का कहना है कि…
-
पूर्वी फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में शनिवार को दो ट्राम गाड़ियों के बीच हुई टक्कर में…
-
अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर के जंगलों में लगी भीषण आग में मरने वालों की…
-
भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने रविवार को यहां आयरलैंड के खिलाफ दूसरे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय…
इसी महीने की 5 तारीख को होने जा रहे हरियाणा विधानसभा चुनाव का माहौल जानने के लिए प्रभासाक्षी की टीम राज्य में पहुंच चुकी है। जहां हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने जुलाना सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे कैप्टन योगेश कुमार के समर्थकों से बात की।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने कहा कि जुलाना सीट से कैप्टन योगेश कुमार बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे हैं और हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार भी बनेगी। कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व पहलवान विनेश फोगाट को लेकर उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि सरकार ने उन पर लाठियां बरसाकर बहुत गलत किया था और उन्हें मेडल ना मिलने का भी लोगों को बहुत दुख है। इस सबके बावजूद भी सरकार ने बतौर पहलवान फोगाट को पूरा सम्मान दिया है। जो किसी भी मेडल से बढ़कर है।
पार्टी समर्थकों ने कहा कि पहलवान का काम सिर्फ कुश्ती के अखाड़े में होता है, जबकि चुनावी मैदान में एक नेता की जरूरत होती है। इसीलिए विनेश फोगाट के सामने योगेश कुमार एक मजबूत उम्मीदवार हैं। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार योगेश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने कैप्टन रहने के दौरान कोरोनाकाल में देश की बढ़-चढ़कर सेवा की है। उन्होंने अपने प्राणों की चिंता ना करते हुए मुसीबत के समय में विदेश में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने का भी काम किया था।
बीजेपी समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि 10 साल पहले तक भारत की दुनिया में कोई खास पहचान नहीं थी लेकिन उनके आने के बाद भारत की साख कई गुना बढ़ गई है और उनकी लोकप्रियता की वजह से ही पार्टी एक बार फिर हरियाणा में चुनाव जीतने जा रही है। लोगों के मुताबिक, इस बार के चुनाव में जेजेपी और इनेलो कहीं भी मुकाबले में नहीं है। सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस की ही आमने-सामने की टक्कर है। मतदाताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी का इस क्षेत्र में कोई भी अस्तित्व नहीं है और उनका राज्य में एक दो सीट भी मिलना बहुत मुश्किल है।
उन्होंने केजरीवाल को झूठा करार देते हुए कहा कि वे सिर्फ चुनाव के लिए हरियाणा का लाल बनने का नाटक कर रहे हैं। 2 साल पहले तक उन्हें हरियाणा की याद नहीं आती थी। समर्थकों ने पूर्ववर्ती भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार पर बड़े पैमाने पर भर्तियों में घोटाला करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि पहले सिर्फ पर्ची और खर्ची की बदौलत ही नौकरी मिलना संभव था, लेकिन इस सरकार के दौर में यह सिस्टम पूरी तरह से सफल हो चुका है और अब योग्य उम्मीदवार ही सरकारी नौकरी पा रहे हैं। उन्होंने बताया की जुलाना समेत पूरे हरियाणा में भाजपा को सभी 36 बिरादरियों का साथ मिल रहा है। जिसकी बदौलत पार्टी एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है।