Breaking News

Kaithal सीट से भाजपा प्रत्याशी Leela Ram Gurjar बोले, मुझे कैथल की जनता पर विश्वास, एक बार फिर जितायेगी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कैथल सीट से भाजपा उम्मीदवार लीला राम गुर्जर ने अपने निवास स्थान के पास ही चुनावी कार्यालय का शुभारंभ हवन-यज्ञ के साथ किया है। इस हवन कार्यक्रम में भाजपा नेता रवि भूषण गर्ग, राजपाल तंवर, रामप्रताप गुप्ता, पूर्व चेयरमैन यशपाल प्रजापति सुरेश गर्ग नौच सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता पहुंचे और एकजुटता का परिचय दिया। भाजपा प्रत्याशी लीला राम ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और कहा कि मुझे कैथल की जनता पर ​विश्वास है कि वह एक बार फिर मुझे जीत दिलवाकर विधानसभा भेजने का काम करेगी। 
उन्होंने सुरजेवाला के बयान कि मैं पुराना मिस्त्री हूं, मुझे मेरा काम दे दो, पर तंज कसते हुए कहा कि रणदीप सुरजेवाला झूठ बोलते हैं। उन्होंने जींद उपचुनाव में कहा था कि अगर वह चुनाव जीत गए तो कैथल सीट छोड़ देंगे। भाजपा ने भी कांग्रेस व अन्य पार्टियों को कई झटके दिए। अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आए संजू हरिपुरा ने विधायक लीला राम व भाजपा में आस्था जताई। उनके बाद वाल्मीकि समाज के युवा नेता पंमी गागट व गुर्जर समाज के युवा नेता मामड़ा गुर्जर ने अपने समर्थकों के साथ विधायक लीला राम का समर्थन किया और कहा कि वे भाजपा पार्टी के साथ हैं।

Loading

Back
Messenger