Breaking News

Bhilwara Minor Rape Murder | भाजपा प्रमुख नड्डा ने भीलवाड़ा बलात्कार, हत्या की जांच के लिए चार सांसदों की समिति बनाई

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसे कोयले की भट्टी में जलाकर मार डालने की घटना की जांच के लिए शुक्रवार को पार्टी की महिला सांसदों की चार सदस्यीय समिति गठित की।

इसे भी पढ़ें: PM Modi के नेतृत्व में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को बढ़ाने के लिए नहीं होने दी बजट की कमी: अमित शाह

पार्टी ने एक बयान में कहा कि संगठन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे समिति की संयोजक होंगी और अन्य सदस्य रेखा वर्मा, कांता कर्दम और लॉकेट चटर्जी हैं।
इसने कहा, ‘‘नड्डा ने घटना की कड़ी निंदा की और विशेषकर महिलाओं के खिलाफ अपराध के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की।’’
पार्टी ने कहा कि समिति घटनास्थल का दौरा करेगी और नड्डा को एक रिपोर्ट सौंपेगी।

Loading

Back
Messenger