Breaking News

राजनीति ने बांटा मगर क्रिकेट ने जोड़ा, BJP-Congress नेताओं ने Dharamshala में साथ बैठकर देखा Newzealand के खिलाफ मुकाबला

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में रविवार भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेहतरीन मुकाबला खेला गया जिसमें रोहित ब्रिगेड ने चार विकेट से जीत हासिल कर न्यूजीलैंड के विजय रथ को रोक दिया है। इसी के साथ भारतीय टीम ने वर्ष 2019 के मैच का बदला भी ले लिया है। इस मैच को देखने के लिए हिमालय की गोद में बसे बेहद सुंदर धर्मशाला स्टेडियम में मैच देखने के लिए 20,400 दर्शकों मौजूद रहे। भारत में क्रिकेट मैच देखने का अलग ही उत्साह होता है। इसी उत्साह को देखते हुए पूरा स्टेडियम पैक रहा। इस स्टेडियम की खासियत रही कि इस मैच को देखने कई वीवीआईपी गेस्ट भी पहुंचे थे। यानी सिर्फ भारत की जनता ही क्रिकेट की फैन नहीं है बल्कि राजनीति के धुरंधर भी क्रिकेट मैच के जबरदस्त फैन है।
 
एक तरफ जहां कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलती है। मगर राजनीतिक बैर को दरकिनार करते हुए भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने मिलकर रविवार को धर्मशाला के स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट विश्व कप मैच का आनंद उठाया। टीवी पर कई बार सभी नेता मिलकर हंसते हुए और भारतीय टीम के खेल का आनंद लेते दिखे। 
 
बता दें कि इस मैच को देखने के लिए भाजपा नेता और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, कांग्रेस नेता एवं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, राज्य के उद्योग मंत्री हर्षवर्द्धन, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर भी मैच देखने स्टेडियम पहुंचे। भाजपा की हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और कांग्रेस के कई अन्य विधायकों ने भी स्टेडियम में मैच का आनंद उठाया। सुक्खू, वीवीआईपी स्टैंड में जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर के बीच बैठे नजर आए। मुख्यमंत्री अनुराग ठाकुर का हाथ पकड़े नजर आए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष अरुण धूमल और हिमाचल प्रदेश राज्य पर्यटन निगम के अध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली भी मैच देखने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह आयोजन खेल के प्रति हमारे देश के उत्साह का प्रमाण है।

Loading

Back
Messenger