भोपाल लोकसभा सीट पर इस चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी का दबदबा कायम रहा। जहाँ से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने एकतरफा जीत दर्ज की है। जीत के बाद पार्टी कार्यालय पर जश्न में शामिल हुए नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए और भोपाल की जनता के सुझाव लेकर शहर के विकास का रोडमैप तैयार किया गया है। शहर का नाम भोजपाल करने का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि जनता की मांग होने पर मामले को लेकर विचार किया जाएगा। आलोक शर्मा ने जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता के साथ-साथ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिया है।