Breaking News

Mani Shankar Aiyar के बयान पर भड़की BJP, कांग्रेस पर वार करते हुए कहा- 2024 से पहले ​मुकुट मणि फिर से चमके हैं

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के एक बयान को लेकर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। दरअसल, बुधवार को मणिशंकर अय्यर ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव “सांप्रदायिक” थे और उन्हें देश का “पहला भाजपा पीएम” बताया। इसी को लेकर अब भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि इस तथ्य के बारे में बहुत स्पष्ट होना चाहिए कि मणिशंकर अय्यर जो कुछ भी लिखते हैं, बोलते हैं और प्रोजेक्ट करते हैं, वह केवल कलम और जीभ है जो उनकी है लेकिन उनके विचार और उद्देश्य गांधी परिवार के हैं। वह कुछ नहीं करते बल्कि केवल गांधी परिवार का प्रतिनिधित्व करते हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: यूपी की गठबंधन सियासत पर भारी पड़ सकती हैं कांग्रेस की हसरतें और हकीकत

पात्रा ने कहा कि मणिशंकर अय्यर, गांधी परिवार के मुकुटमणि हैं, अगर कोई आत्मकथा मणिशंकर की लिखी गई है या वह कोई बयान देते हैं तो वह केवल मणिशंकर का बयान है, ऐसा नहीं है। इसका मतलब है कि जिव्हा मणिशंकर की है और विचार गांधी परिवार के हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी चुनाव आते हैं, चुनाव से ठीक पहले गांधी परिवार अपने प्रॉक्सी मणिशंकर अय्यर के माध्यम से कुछ बयान रखवाते हैं। उन्होंने कहा कि ये वही मणिशंकर अय्यर हैं, जिन्होंने 2014 में कहा था कि मोदी कभी भी देश का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता, ज्यादा से ज्यादा वह कांग्रेस सम्मेलन के बाहर चाय बेचने का काम करें। परिणाम आपको पता है कि देश की जनता ने बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाई।
 

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh: Kamal Nath बोले- CM Shivraj कुछ भी कहें, मतदाता किसी भी कलाकारी से गुमराह नहीं होंगे

भाजपा नेता ने दावा किया कि 2019 के चुनाव से पहले मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान में जाकर कहा था- ‘मोदी को हराना होगा, मोदी को हटाना होगा।’ लेकिन देश की जनता ने भारी बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि ये वही मणिशंकर अय्यर हैं, जिन्होंने कहा था कि नरेन्द्र मोदी एक नीच आदमी है। देश के तमाम लोग आश्चर्यचकित रह गए थे कि आखिर गांधी परिवार के सबसे नजदीक व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। उस वक्त भी देश की जनता ने ऐसे घमंड से भरे नेताओं का हश्र क्या किया था, सबको पता है। 2024 का चुनाव आ रहा है,​ मुकुटमणि फिर से चमके हैं।

Loading

Back
Messenger