भोपाल। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा से कुछ विश्वस्त नेताओं के दल बदलने की पृष्ठभूमि में सोमवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लोकसभा चुनाव से पहले ‘झूठ, फरेब और सौदेबाजी का खेल’ खेलने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव में धनबल, बाहुबल और प्रशासन की शक्ति का दुरुपयोग कर रही है और नेताओं को धमकाया जा रहा है।
कमलनाथ के करीबी विधायक कमलेश शाह गत शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए तो छिंदवाड़ा से महापौर विक्रम अहाके ने भी सोमवार को सत्तारूढ़ दल की सदस्यता ले ली। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राज्य की 29 सीटों में से केवल छिंदवाड़ा ही अपने हिस्से में रख पाई थी और बाकी 28 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। कमलनाथ इस संसदीय क्षेत्र से नौ बार सांसद रह चुके हैं और अब उनके बेटे नकुलनाथ यहां से सांसद है। कमलनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा कि वह पिछले 45 साल से छिंदवाड़ा को देश का सबसे विकसित क्षेत्र बनाने के लिए प्रयासरत हैं।
उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा उनकी ‘कर्मभूमि’ रहा है लेकिन भाजपा इस पवित्र जगह को ‘रणभूमि’ बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता बहुत ध्यान से भाजपा के इस कृत्य को देख रही है और उन्होंने सटीक जवाब देने का मन बना लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हर चुनाव से पहले भाजपा झूठ, फरेब और सौदेबाजी का खेल खेलती है, लेकिन चुनाव परिणाम से साफ हो जाएगा कि छिंदवाड़ा के लोग इस अपराध के लिए भाजपा को उचित सजा देंगे।’’
छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। कांग्रेस ने यहां से भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू के खिलाफ मौजूदा सांसद नकुलनाथ को उतारा है। कमलनाथ इस समय छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को आज उस समय एक और झटका लगा जब सुबह उसके नेता एवं छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके भाजपा में शामिल हो गये। अहाके राज्य की राजधानी भोपाल में राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख वी.डी. शर्मा की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें: Gujarat में कुछ लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर BJP कार्यकर्ताओं में मतभेद
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह पिछले सप्ताह भाजपा में शामिल हो गए थे। शाह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी सहयोगी थे। पिछले दिनों इस तरह की अटकलें भी खूब चली थीं कि कमलनाथ और नकुलनाथ भाजपा में जाने की सोच रहे हैं। हालांकि दोनों ने मीडिया से बातचीत में इसे अफवाह कहकर खारिज कर दिया था।