Breaking News

Maharishi Valmiki Jayanti पर भाजपा नेताओं ने श्री बाल्मीकि मंदिर में पुष्पांजलि अर्पित की और रथयात्रा में सम्मिलित होकर उनके आनुनाइयों का किया अभिवादन

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के साथ आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रातः नई दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित बाल्मीकि मंदिर जा कर महर्षि बाल्मीकि की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की और शाम को लाल किला से निकाली जाने वाली महर्षि बाल्मीकि की शोभा रथयात्रा में सम्मिलित होकर उनके अनुयाइयों का अभिवादन किया।
प्रदेश अध्यक्ष के साथ संगठन महामंत्री पवन राणा, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेन्द्र चांदोलिया, श्रीमती कमलजीत सहरावत, प्रवीन खंडेलवाल एवं सुबाँसुरी स्वराज, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता, प्रदेश पदाधिकारी विष्णु मित्तल, राजीव बब्बर, श्रीमती सुनीता कांगड़ा, बृजेश राय, राजीव राणा, मोहनलाल गिहारा ने महर्षि बाल्मीकि जयंती पर मंदिर में उनकी प्रतिमा के समक्ष नमन कर उपस्थित श्रद्धेय गुरू विद्यार्थि जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
दोपहर बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा लाल किला से प्रारम्भ होकर मंदिर मार्ग तक जाने वाली महर्षि बाल्मीकि शोभा रथयात्रा में अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ सम्मलित हुए और वहाँ उपस्थित महर्षि बाल्मीकि के हजारों अनुयाइयों का अभिवादन किया।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने महर्षि बाल्मीकि की प्रकटोत्सव की सभी को बधाई देते हुए कहा है कि भगवान वाल्मीकि का संदेश पूरे समाज को संगठित करने और शांति का संदेश है। उन्हें संस्कृत भाषा की प्रथम कड़ी के रुप में जाना जाता है और साथ ही जिस प्रकार से उन्होंने भगवान राम के संदेश को रामायण जैसे पवित्र ग्रंथ से जन जन तक पहुंचाने का काम किया है उसे चिरकाल तक हमेशा याद रखा जाएगा। 
सचदेवा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वाल्मीकि समाज के प्रति काफी संवेदनशील हैं और इसका उदाहरण कई जगहों पर हम देख सकते हैं। सबसे पहले उन्होंने वाराणसी में वाल्मीकि समाज के लोगों का चरण वंदन करके समाज के प्रति अपनी आस्था को व्यक्त किया। 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब पहली बार प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने देश के अंदर स्वच्छता अभियान की शुरुआत दिल्ली के पंचकुईया रोड स्थित बाल्मीकि मंदिर से किया था जो बाल्मीकि समाज के प्रति उनके आदर को दर्शाता है।

Loading

Back
Messenger