Prayagraj Loksabha Seat पर Ujjwal Raman को मिल रहे जन समर्थन से BJP की उड़ी नींद
चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम प्रयागराज पहुंची। जहां हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उज्जवल रमन से बात की
बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनका क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण सभी इलाकों में हमेशा से ही जुड़ाव रहा है। चुनाव आने के पहले भी वे लोगों के बीच जाते रहे हैं इसलिए क्षेत्र की जनता उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाने का मन बना चुकी है। रमन ने कहा कि इस बार का चुनाव जनता और डबल इंजन की सरकार के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के युवा, नौजवान और किसान समेत सभी वर्गों के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए 10 साल से मोहताज हैं। इसलिए क्षेत्र के मतदाता इस चुनाव में बदलाव करने की ठान चुके हैं।
सपा उम्मीदवार ने कहा कि ‘इंडिया गठबंधन’ के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता जमीन पर चुनाव जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मायावती को लेकर उन्होंने कहा कि वे और उनकी पूरी पार्टी हासिये पर जा चुकी है। इसलिए बसपा पूरे प्रदेश में किसी भी सीट पर लड़ाई करने की स्थिति में भी नहीं है। चुनाव जीतने के बाद अपनी प्राथमिकताओं को लेकर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था करना उनका सबसे प्रमुख उद्देश्य है। इसके अलावा छुट्टा जानवरों की समस्या, क्षेत्र में एम्स आदि को लेकर भी वे क्षेत्र के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे।
Post navigation
Posted in: