उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनिल बलूनी ने बुधवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की और अपने संसदीय क्षेत्र में दो पासपोर्ट केंद्र खोलने की मांग की।
बलूनी ने अपनी मांग पर जोर देते हुए इस क्षेत्र के कठिन और दुर्गम इलाकों का हवाला दिया तथा कहा कि इससे स्थानीय लोगों, खासकर युवा आबादी को मदद मिलेगी। बलूनी ने कहा कि उन्होंने गोपेश्वर और कोटद्वार में पासपोर्ट केंद्रों की मांग की और विदेश मंत्री ने इस पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।